9 किलो चूरा पोस्त सहित नशा तस्कर गिरफ्तार

0
215
Drug smuggler arrested with 9 kg poppy seeds
Drug smuggler arrested with 9 kg poppy seeds
  • पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस का नशा तस्करी पर कड़ा प्रहार
Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : एंटी नारकोटिक्स सेल टीम ने नशा तस्कर को 9 किलो ग्राम चूरापोस्त सहित काबू करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान करणजीत निवासी उरलाना कलां के रूप में हुई। एंटी नारकोक्टिस सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि प्रारंम्भिक पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया वह नशा करने का आदी है। अपनी नशे की पूर्ति करने व नशे की तस्करी कर मोटे पैसे कमाने के लिए चुरापोस्त को कम कीमत पर खरीदकर लाया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना मतलौडा में मुकदमा दर्ज कर गहनता से पूछताछ करने व नशा सप्लायर के ठीकानों का पता लगा काबू करने के लिए वीरवार को आरोपी करणजीत को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

नाकाबंदी कर संदिग्ध युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी

एंटी नारकोक्टिस सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम को बुधवार देर शाम गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि संदिग्ध किस्म का एक युवक उरलाना कलां गांव की और से पैदल पैदल उरलाना खुर्द मोड़ की तरफ आएगा। युवक के पास मादक पदार्थ होने की संभावना है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए उरलाना खुर्द मोड़ पर नाकाबंदी कर संदिग्ध युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात एक युवक हाथ में प्लास्टिक की थेली पकड़े उरलाना कलां गांव की और से पैदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा।

आरोपी वर्ष 2018 में जेल से बेल पर बाहर आया था

पुलिस टीम ने कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान करणजीत पुत्र कुलवंत सिंह निवासी उरलाना कलां के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईटीओ प्रवीन कुमार की उपस्थिति में आरोपी की प्लास्टिक थेली की तलाशी ली तो चुरापोस्त बरामद हुआ। बरामद चूरा पोस्त का वजन करने पर 9 किलो ग्राम पाया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी करणजीत का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी वर्ष 2018 में थाना मतलौडा क्षेत्र में डोडा पोस्त सहित पकड़ा गया था। आरोपी के खिलाफ थाना मतलौडा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है। आरोपी उक्त मुकदमें में वर्ष 2018 में जेल से बेल पर बाहर आया था।