Aaj Samaj (आज समाज),Drug Smuggler Arrested With 9 Grams Of Heroin,पानीपत: पानीपत, पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल टीम ने डाहर अड्डे पर दबिश देकर एक नशा तस्कर को 9 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया। आरोपी की पहचान राज बलिंद्र निवासी डाहर के रूप में हुई।  एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसने उक्त हेरोइन अपने भाई आजाद से कम कीमत पर खरीदी थी। वह हेरोइन को तस्करी कर शार्टकट तरिके से मोटे पैसे कमाना चाहता था। पुलिस ने आरोपी राज बलिंद्र के खिलाफ थाना इसराना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ के बाद मंगलवार को आरोपी राजबलिंद्र को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा

एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि सोमवार देर शाम उनकी टीम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गोहाना रोड पर डाहर गोल चक्कर के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म का एक युवक डाहर गांव की और से पैदल अड्डे की तरफ आ रहा है। युवक के पास मादक पदार्थ होने की संभावना है। पुलिस टीम सूचना को पुख्ता मानते हुए डाहर अड्डे पर पहुंची तो टीम को एक युवक गांव की और से पैदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान राज बलिंद्र पुत्र बलवंत निवसी डाहर के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार इसराना सौरभ कुमार की उपस्थिति में युवक की तलाशी ली तो पहनी हुई पेंट की जेब से हेरोइन बरामद हुई। बरामद हेरोइन का वजन करने पर 9 ग्राम पाया गया।