- थाना औद्योगिक सेक्टर 29 की किशनपुरा चौकी पुलिस टीम ने नई सब्जी मंडी के पास से किया काबू
Aaj Samaj (आज समाज),Drug Smuggler Arrested, पानीपत : थाना औद्योगिक सेक्टर 29 की किशनपुरा चौकी पुलिस टीम ने नई सब्जी मंडी के पास एक नशा तस्कर को 400 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सुशील उर्फ काली निवासी किशनपुरा के रूप में हुई। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि किशनपुरा चौकी पुलिस की एक टीम रविवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान नई सब्जी मंडी में मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की किशनपुरा निवासी सुशील उर्फ काली मादक पदार्थ बेचने का अवैध काम करता है। सुशील उर्फ काली मादक पदार्थ लेकर बेचने के लिए जीटी रोड की और से सब्जी मंडी की तरफ आ रहा है।
पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए सब्जी मंडी के पास नाकाबंदी कर संदिग्धों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात सामने से एक युवक हाथ में प्लास्टिक की थैली पकड़े आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर वापिस मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान सुशील उर्फ काली पुत्र तेजपाल निवासी किशनपुरा के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईटीओ अनिल मलिक की मौजूदगी में युवक की प्लास्टिक थैली की तलाशी ली तो गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा का वजन करने पर 400 ग्राम पाया गया।
इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया वह नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने व शार्टकट तरीके से पैसे कमाने की चाहत में वह दो दिन पहले दिल्ली आजादपुर से 500 ग्राम गांजा कम कीमत पर खरीदकर लाया था। आरोपी ने उसमें से कुछ गांजा पीने में खर्च कर दिया और कुछ बेच दिया। बचे 400 ग्राम गांजा को बेचने के लिए वह रविवार को ग्राहक की फिराक में घूम रहा था। किशनपुरा चौकी पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर सोमवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से नशा तस्कर के ठिकानों का पता लगा पकड़ने का प्रयास करेंगी।
यह भी पढ़ें : Theft Gang Arrested : बहराम पुलिस ने पकड़े अंतर जिला लूटपाट करने वाले गिरोह के चार सदस्य