Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत: एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने सेक्टर 25 में एमजेआर चौक पर एक नशा तस्कर को 4 किलो 700 ग्राम गांजा पत्ती सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान मुनशाद निवासी टांडा बागपत यूपी के रूप में हुई। एंटी नारकोक्टिस सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम को रविवार को गुप्त सूचना मिली की मुनशाद निवासी टांडा बागपत यूपी नशीला पदार्थ बेचने का अवैध धंधा करता है। मुनशाद पीठू बैग लेकर बलजीत नगर नाका की और से सेक्टर 25 एमजेआर चौक की तरफ आ रहा है। बैग में मादक पदार्थ होने की संभावना है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए तुरंत सेक्टर 25 में एमजेआर चौक पर नाकाबंदी कर संदिग्ध युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी।

 

कुछ देर पश्चात एक युवक बलजीत नगर नाका की और से पीठू बैग लिए पैदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर वापिस मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान मुनशाद पुत्र खुर्शीद निवासी टांडा बागपत यूपी के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईटीओ अनिल मलिक की मौजूदगी में युवक के बैग की तलाशी ली तो गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा पत्ती का वजन करने पर 4 किलो 700 ग्राम पाया गया। सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपी मुनशाद के खिलाफ थाना चांदनी बाग में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने पूछताछ के बाद सोमवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

 

यह भी पढ़ें  : Aaj Ka Rashifal 20 November 2023: रिश्तों में बाहरी लोगों की दखलअंदाजी से रहें सावधान, बाकी जाने अपना राशिफल

यह भी पढ़ें  : Drug Free Haryana अभियान तहत पुलिस का जागरूकता अभियान लगातार जारी,

Connect With Us: Twitter Facebook