Drug Smuggler Arrested With 35 Grams Of Smack : 35 ग्राम स्मैक सहित नशा तस्कर गिरफ्तार

0
234
Drug smuggler arrested with 35 grams of smack
Drug smuggler arrested with 35 grams of smack

Aaj Samaj (आज समाज),Drug smuggler arrested with 35 grams of smack, पानीपत: सीआईए टू पुलिस टीम ने गांव सनौली अड्डा पर एक नशा तस्कर को 35 ग्राम स्मैक सहित काबू किया। आरोपी की पहचान रणजीत उर्फ जोनी निवासी सोंधी झज्जर के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि रविवार देर शाम उनकी टीम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गांव सनौली में अड्डे पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक यूपी की और से सनौली अड्डा की तरफ आएगा। युवक के पास मादक पदार्थ होने की संभावना है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए सनौली अड्डा पर नाकाबंदी कर संदिग्ध युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात संदिग्ध किस्म का एक युवक यूपी की और से आते हुए दिखाई दिया। पुलिस टीम ने पास आने पर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान रणजीत उर्फ जोनी पुत्र रोहताश निवासी सोंधी झज्जर के रूप में बताई।

पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईटीओ अनिल मलिक की उपस्थिति में युवक की तलाशी ली तो उसकी पहनी हुई पेंट की जेब से स्मैक बरामद हुई। बरामद स्मैक का वजन करने पर 35 ग्राम पाया गया। इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने व शार्टकट तरिके से मोटे पैसे कमाने के लिए आरोपी उक्त स्मैक को मुजफ्फरनगर में एक युवक से 20 हजार रूपए में खरीदकर लाया था। इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि आरोपी रणजीत उर्फ जोनी के खिलाफ थाना सनौली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने सोमवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया, उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। पुलिस टीम रिमांड के दौरान आरोपी से नशा तस्करों के ठीकानों का पता लगाने व काबू करने का प्रयास करेगी।

 

यह भी पढ़ें  : Aaj Ka Rashifal 20 November 2023: रिश्तों में बाहरी लोगों की दखलअंदाजी से रहें सावधान, बाकी जाने अपना राशिफल

यह भी पढ़ें  : Drug Free Haryana अभियान तहत पुलिस का जागरूकता अभियान लगातार जारी,

Connect With Us: Twitter Facebook