Kaithal News: 29.48 ग्राम हेरोइन सहित नशा तस्कर गिरफ्तार

0
180
29.48 ग्राम हेरोइन सहित नशा तस्कर गिरफ्तार
Kaithal News: 29.48 ग्राम हेरोइन सहित नशा तस्कर गिरफ्तार

एंटी नारकोटिक की टीम ने की कार्रवाई
Kaithal News (आज समाज) कैथल: जिले के पंजाब से सटे क्षेत्र गुहला से एंटी नारकोटिक की टीम ने 29.48 ग्राम हेरोइन सहित नशा तस्कर को काबू किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी एसआई बलराज की अगुवाई में एसआई जोगिंद्र सिंह की टीम शाम के समय गश्त दौरान गुहला क्षेत्र में मौजूद थी। जहां पुलिस को सूत्रों से गुप्त जानकारी मिली कि गांव सींह निवासी सोनू उर्फ काला बाइक पर सवार होकर गुहला की एक गली में मादक पदार्थ हेरोइन लेकर बेचने के लिए खड़ा है। जिसको रेड करके हेरोइन सहित काबू किया जा सकता है।

तहसीलदार के समक्ष ली तलाशी

पुलिस ने गुहला की उक्त गली में दबिश देकर सोनू उपरोक्त को काबू कर लिया गया। तहसीलदार गुहला मंजीत मलिक के समक्ष युवक की ली गई। तलाशी दौरान आरोप के कब्जे में 29.48 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना गुहला में मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया।