Aaj Samaj (आज समाज),Drug Smuggler Arrested With 250 Grams Of Hashish,पानीपत : पानीपत सीआईए टू पुलिस टीम ने नई सब्जी मंडी के पास यूपी निवासी एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 250 ग्राम चरस बरामद हुई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम रविवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान नई सब्जी मंडी में मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक जीटी रोड अनाज मंडी कट की और से पैदल नई सब्जी मंडी की तरफ आ रहा है। युवक के पास भारी मात्रा में नशीला पदार्थ होने की संभावना है।
नाकाबंदी कर संदिग्ध युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी
पुलिस टीम ने सूचना का पुख्ता मानते हुए नई सब्जी मंडी रोड पर नाकाबंदी कर संदिग्ध युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर बाद पुलिस टीम को एक युवक जीटी रोड की तरफ से पैदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान शौकीन पुत्र मकसुद अली निवासी इस्सोपुर टीला शामली यूपी के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईटीओ अनिल मलिक की उपस्थिति में आरोपी की तलाशी ली तो पेंट की जेब से चरस बरामद हुई। बरामद चरस का वजन करने पर 250 ग्राम पाया गया।
शॉर्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाने के लिए कम कीमत पर खरीदकर लाया था
इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह शॉर्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाने के लिए उक्त चरस को उत्तराखंड के बद्रीनाथ से कम कीमत पर खरीदकर लाया था। आरोपी रविवार को चरस को बेचने के लिए यूपी से पानीपत ग्राहक की फिराक में आया था। इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि आरोपी शौकीन के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर नशा सप्लायर के ठिकानों का पता लगा काबू करने के लिए पुलिस ने सोमवार को आरोपी शौकीन को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।
- Haryana Central University : हकेवि में हाइपोविटामिनोसिस डी के प्रबंधन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित
- Shardiya Navratri 2023, 7th Day : ऐसा है मां का सातवां स्वरूप, जानें मां कालरात्रि की कथा
- Shardiya Navratri 2023 6th Day : नवरात्रि के छठे दिन होती है मां कात्यायनी की पूजा, जानें कथा, प्रिय रंग