तरनतारन पुलिस ने दो दिन में हासिल की दूसरी बड़ी कामयाबी, रविवार को 6 किलो हेरोइन सहित दो नशा तस्कर किए थे काबू
Punjab Crime News (आज समाज), तरनतारन: प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे विशेष छापेमारी अभियान के तहत तरनतारन पुलिस ने उल्लेखीन कार्य करते हुए दो दिन में लगातार दो बड़े नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान रविवार को जहां पुलिस ने 6 किलो हेरोइन बरामद की थी वहीं सोमवार को 15 किलो हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने जिस नशा तस्करी गिरोह का भंडफोड़ किया है उसके तार पाकिस्तान व अमेरिका से जुड़े हुए हैं। यह जानकारी आज पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने दी।
एक्टिवा पर ले जा रहा था हेरोइन की खेप
गिरफ्तार आरोपी की पहचान हर्षप्रीत सिंह निवासी रोडांवाला, अमृतसर के रूप में हुई है। पुलिस ने हेरोइन के साथ-साथ आरोपी द्वारा नशा तस्करी में इस्तेमाल किए जा रहे सफेद रंग के एक्टिवा स्कूटर को भी जब्त कर लिया है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह खेप अमेरिका स्थित तस्कर गुरनाम कालोवाल ने भेजी थी, जो पाकिस्तान स्थित नशा तस्कर पहलवान के नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। उन्होंने आगे बताया कि यह गिरोह ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से भारत में नशे की खेप भेज रहा था।
स्थानीय तस्करों तक पहुंचानी थी खेप
उन्होंने यह भी बताया कि जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी हर्षप्रीत सिंह भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र से हेरोइन की खेप प्राप्त कर स्थानीय तस्करों तक पहुंचाने का काम कर रहा था। इसके अलावा, वह अपने अमेरिका स्थित हैंडलर के निदेर्शों पर नशे के पैसे हवाला चैनलों के जरिए भेज रहा था। तरनतारन के सीनियर सुपरिंटेंडेंट आॅफ पुलिस (एसएसपी) अभिमन्यु राणा ने बताया कि आरोपी हर्षप्रीत सिंह की तस्करी गतिविधियों की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद एसपी इन्वेस्टिगेशन अजय राज, डीएसपी गोइंदवाल साहिब अतुल सोनी और डीएसपी स्पेशल क्राइम गुरिंदर पाल नागरा की अगुवाई में सीआईए की टीमों ने यह आॅपरेशन चलाया।
पुलिस ने आरोपी को रख सराय अमानत खां क्षेत्र से उस समय गिरफ्तार किया जब वह अपनी एक्टिवा स्कूटर पर किसी को नशे की खेप पहुंचाने जा रहा था। एसएसपी ने बताया कि पुलिस अब सप्लायर, डीलर और खरीदारों के पूरे नेटवर्क का खुलासा करने के लिए आगे की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां और बरामदगी संभव है।
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : पंजाब में खाकी फिर शर्मसार