प्रवीण वालिया, करनाल :
करनाल पुलिस की युनिट सी.आई.ए-1 की टीम को उप-निरीक्षक जयपाल सिंह की अध्यक्षता में थाना शहर करनाल के क्षेत्र में गस्त के दौरान एक नशा तस्कर के संबंध में सूचना प्राप्त हुई, सूचना मिलते ही उन्होंने अपनी टीम को आरोपी के बारे अवगत किया और पूरी मुस्तैदी से आरोपी को दबोचने की योजना बनाई। योजनाबद्व तरीके से कार्यवाही करते हुए उप-निरीक्षक जयपाल सिंह व उनकी टीम ने शाम करीब 7ः00 बजे आरोपी मिंटू पुत्र तेजपाल वासी कुदाना थाना कोतवाली शामली, जिला शामली, उतर प्रदेश को दो बैग डोडा चूरापोस्त के साथ धर दबोचा।
टीम ने आरोपी को नशे की खेप के साथ काबू किया
इस संबंध में जानकारी देते हुए उप-निरीक्षक जयपाल सिंह ने बताया कि गस्त के दौरान मिली सूचना के आधाार पर कार्यवाही करते हुए उनकी टीम ने आरोपी को नशे की खेप के साथ काबू किया। उन्होंने बताया कि आरोपी से की गई प्रारंभिक पूछताछ पर उसने बताया कि वह नशे की इस खेप को एम.पी. से लेकर आया था और यू.पी. w11लेकर जा रहा था। आरोपी एम.पी. से बाई ट्रेन दिल्ली पहुंचा था और वहां से बस लेकर वह करनाल नमस्ते चौंक पहुंचा, जहां से उसने यु.पी. जाना था। पूछताछ पर सामने आया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी धारा एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं और आरोपी पैसे कमाने के लिए एम.पी. व राजस्थान से नशे की खेप लेकर आता था व उसे यू.पी. व हरियाणा में बेचकर पैसे कमाता था। उप-निरीक्षक जयपाल सिंह ने बताया कि आज दिनांक 12.12.2022 को आरोपी को माननीय अदालत के सामने पेशकर पुलिस रिमांड लिया जाएगा और दौराने रिमांड यह पता लगाया जाएगा कि नशे के इस कारोबार में उसके साथ ओर कौन-कौन शामिल व उनको भी जल्द से जल्द गिरफ्तार करके सलाखों के पिछे भेजा जाएगा।
ये भी पढ़े: करीरा विद्यालय में भारतीय भाषा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन