Aaj Samaj (आज समाज), Drug Smuggler Arrested With 13.24 Grams Of Smack,पानीपत : सीआईए वन पुलिस टीम ने गांव राणा माजरा यमुना बंधा के पास एक नशा तस्कर को 13.24 ग्राम स्मैक सहित काबू किया। आरोपी की पहचान दिलदार निवासी राणा माजरा के रूप में हुई। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि शनिवार को उनकी टीम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान राणा माजरा गांव के नजदीक मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की गांव राणा माजरा निवासी दिलदार मादक पदार्थ बेचने को अवैध धंधा करता है। दिलदार यमुना बंधा के पास बनी झोपड़ी में मादक पदार्थ बेचता है। कुछ ही समय में दिलदार मादक पदार्थ लेकर झोपड़ी पर आएगा। पुलिस टीम सूचना को पुख्ता मानते हुए यमुना बंधा पर पहुची तो टीम को झोपड़ी के पास एक युवक खड़ा दिखाई दिया। पुलिस टीम ने युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान दिलदार पुत्र अब्बल निवासी राणा माजरा के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईटीओ प्रवीन की उपस्थिति में युवक की तलाशी ली तो लोअर की जेब से स्मैक बरामद हुई। बरामद स्मैक का वजन करने पर 13.24 ग्राम पाया गया। इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना सनौली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने रविवार को आरोपी दिलदार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
- Aaj Ka Rashifal 29 October 2023: मिथुन राशि वाले रहे धोखेबाजों से सतर्क, कुंभ राशि के लोग रखें सेहत का ध्यान
- Home Minister Amit Shah : 2 नवम्बर को करनाल में आयोजित अंत्योदय महासम्मेलन में पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह
- Haryana Central University : हकेवि में निवेश जागरूकता पर वेबिनार आयोजित
Connect With Us: Twitter Facebook