Aaj Samaj (आज समाज),Drug smuggler Arrested,पानीपत : सीआईए टू पुलिस टीम ने इसराना मांडी रोड पर बांध मोड़ के पास एक नशा तस्कर को 120 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान दलेल निवासी लाखु बुआना के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम रविवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान इसराना से मांडी रोड पर बांध मोड़ के नजदीक मौजूद थी। तभी टीम को एक संदिग्ध किस्म का युवक गांव बांध की और से पैदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर वापिस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस टीम ने शक के आधार पर कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान दलेल पुत्र प्रेम निवासी लाखु बुआना के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट एईटीओ सौरव जायसवाल की मौजूदगी में युवक की तलाशी ली तो उसके पहने हुए कुर्ते की जेब से चरस बरामद हुई। बरामद चरस का वजन करने पर 120 ग्राम पाया गया।
आरोपी नशा करने का आदी
इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने व शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने के लिए वह करीब 2 सप्ताह पहले हरिद्वार में एक बाबा से 140 ग्राम चरस कम कीमत पर खरीदकर लाया था। जिसमे से 20 ग्राम चरस आरोपी ने नशा करने में खर्च कर दी। आरोपी बची चरस को बेचने के लिए रविवार को ग्राहक की फिराक में घूम रहा था। पुलिस ने उसे चरस सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दलेल के खिलाफ थाना इसराना में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पूछताछ के बाद पुलिस ने सोमवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
- BJP National Convention: बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन का आज दूसरा दिन, पीएम मोदी देंगे जीत का मंत्र
- Aaj Ka Mausam 18 February: हरियाणा-पंजाब व हिमाचल सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश व ओलावृष्टि का अलर्ट
- Kisan Andolan Day 6: केंद्र सरकार के साथ आज शाम 6 बजे होगी चौथे दौरे की बैठक, इंटरनेट कल तक बंद
Connect With Us: Twitter Facebook