Aaj Samaj (आज समाज),Drug Smuggler Arrested, पानीपत : सीआईए टू पुलिस टीम ने चौटाला रोड सेक्टर 29 कट पर एक नशा तस्कर को 1 किलो 282 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान भोला निवासी सोनपुर सारण बिहार के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम वीरवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान सिवाह बस स्टेंड के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म का एक युवक गांव छाजपुर की तरफ से चौटाल रोड होते हुए पैदल सेक्टर 29 में जाएगा। युवक के पास मादक पदार्थ होने की संभावना है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए चौटाला रोड से सेक्टर 29 की तरफ जाने वाले रास्ते पर नाकाबंदी कर सदिग्धों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात सामने से एक युवक हाथ में नीले रंग की प्लास्टिक पन्नी पकड़े पैदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर एकदम से वापिस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा।
शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने के लिए कम कीमत पर खरीदकर लाया था
पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान भोला कुमार पुत्र राजकुमार निवासी दुधेला कृषि फार्म सोनपुर सारण बिहार के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट एईटीओ सौरभ जयसवाल की मौजूदगी में युवक की प्लास्टिक पन्नी की तलाशी ली तो गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा का वजन करने पर 1 किलो 282 ग्राम पाया गया। इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपी भोला ने पुलिस को बताया वह शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने के लिए उक्त गांजा बिहार से कम कीमत पर खरीदकर लाया था। पुलिस ने आरोपी भोला के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से नशा तस्करी में संलिप्त आरोपियों के ठिकानों का पता लगा पकड़ने का प्रयास करेंगी।
- North India Weather Report: हिमाचल में आज से एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, बर्फबारी का भी अनुमान, बढ़ेगी ठंड
- Covid Update: देश में कोरोना के 328 नए केस, एक मरीज की मौत
- PM Modi Interview: देश उड़ान भरने के लिए तैयार, मैं आम चुनावों में जीत पर आश्वस्त
Connect With Us: Twitter Facebook