Aaj Samaj (आज समाज),Drug Smuggler Arrested,पानीपत :  सीआईए वन पुलिस की टीम ने साईं बाबा चौक पर बाइक सवार एक नशा तस्कर को 1 किलो 80 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान राहुल निवासी मिर्जापुर कुरूक्षेत्र हाल किरायेदार वार्ड नंबर 9 पानीपत के रूप में हुई। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि शुक्रवार देर शाम उनकी टीम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान सनौली रोड पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि कुरूक्षेत्र के गांव मिर्जापुर निवासी राहुल मादक पदार्थ बेचने का अवैध धंधा करता है। राहुल बुलेट बाइक पर सवार होकर मादक पदार्थ बेचने के लिए सेक्टर 11-12 की और से गंगापुरी रोड की तरफ आ रहा है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए सेक्टर 11 -12 में साईं बाबा चौक पर नाकाबंदी कर संदिग्धों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात एक युवक काले रंग की बुलेट बाइक पर सामने से आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर बाइक को वापिस मोड़ने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मौके पर ही बाइक सवार युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान राहुल पुत्र धर्म चंद निवासी मिर्जापुर कुरूक्षेत्र हाल किरायेदार वार्ड नंबर 9 पानीपत के रूप में बताई।

 

शॉर्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाने के लिए कम कीमत पर खरीदा था गांजा

पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईटीओ अनिल मलिक की उपस्थिति में युवक की प्लास्टिक थैली की तलाशी ली तो गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा का वजन करने पर 1 किलो 80 ग्राम पाया गया। इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपी राहुल ने पुलिस को बताया उसने शॉर्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाने के लिए 5 दिन पहले पानीपत में एक युवक से 1 किलो 500 ग्राम गांजा कम कीमत पर खरीदा था। जिसमें से उसने 420 ग्राम गांजा राह चलते नशेड़ियों को बेच दिया। शनिवार को आरोपी अपनी बुलेट बाइक पर सवार होकर बचे गांजा को बेचने के लिए ग्राहक की फिराक में घूम रहा था। पुलिस ने बरामद गांजा व बाइक को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी राहुल के खिलाफ थाना चांदनी बाग में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर रविवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से नशा सप्लायर के ठिकानों का पता लगा पकड़ने का प्रयास करेगी।

 

पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है

इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि आरोपी राहुल का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। आरोपी के खिलाफ हत्या की वारदात का एक अभियोग करनाल के थाना सदर में व जानलेवा हमला करने का एक अभियोग पानीपत थाना शहर में दर्ज है। उक्त दोनों मामलों में आरोपी बेल पर जेल से बाहर आया हुआ है।

 

Connect With Us: Twitter Facebook