Drug Smuggler Arrested : 1 किलो 130 ग्राम चरस सहित नशा तस्कर काबू 

0
365
Drug Smuggler Arrested
Drug Smuggler Arrested
Aaj Samaj (आज समाज), Drug Smuggler Arrested, पानीपत : पानीपत पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल टीम ने जीटी रोड पर नाकाबंदी कर एक्टिवा सवार एक नशा तस्कर को 1 किलो 130 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार कर निशानदेही पर नशा स्पलायर आरोपी पिता पुत्र को भी काबू करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रितिक निवासी वार्ड 11 देवीपुरी पानीपत व विकी व बजरंग निवासी बूढ़ा बाबा बस्ती जीन्द के रूप में हुई।
एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम को शुक्रवार देर शाम गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए न्यू हरिद्वार बाईपास पुल के नीचे नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहन चालकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात शहर की तरफ से एक्टिवा पर एक युवक आते हुए दिखाई दिया। एक्टिवा को नाके पर रूकवाकर युवक से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान रितिक पुत्र राजकुमार निवासी वार्ड 11 देवीपुरी के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईटीओ सतपाल की उपस्थिति में आरोपी व उसकी एक्टिवा की तलाशी ली तो एक्टिवा की डिग्गी से भारी मात्रा में चरस बरामद हुई। बरामद चरस का वजन करने पर 1 किलो 130 ग्राम पाया गया।
  • पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में पानीपत पुलिस का नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार
  • निशानदेही पर नशा सप्लायर आरोपी पिता पुत्र को भी गिरफ्तार किया

एक अज्ञात बाबा से 30 हजार रुपए में खरीदकर लाया था

सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपी रितिक के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर-29 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज पूछताछ की तो आरोपी ने उक्त चरस जिला जींद की बूढा बाबा बस्ती निवासी विक्की पुत्र बजरंग से उधार में 35 हजार रुपए में खरीद कर लाने बारे स्वीकारा। पुलिस टीम ने आरोपी रितिक की निशानदेही पर नशा सप्लायर आरोपी विक्की को असंध नाका के पास से गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने उक्त चरस अपने पिता बजरंग से लेकर बेचने बारे स्वीकारा। पुलिस टीम ने आरोपी बजरंग को जींद से गिरफ्तार किया। आरोपी बजरंग ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह उक्त चरस को करीब 3-4 महीने पहले हरिद्वार में एक अज्ञात बाबा से 30 हजार रुपए में खरीदकर लाया था। गहनता से पूछताछ करने के बाद पुलिस टीम ने शनिवार को तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।