Aaj Samaj (आज समाज),Drug Smuggler Arrested,पानीपत : पानीपत एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस की टीम ने इसराना पलड़ी मोड़ पर कैंटर से 23 किलो ग्राम डोडा पोस्त बरामद कर नशा तस्कर कैंटर चालक व परिचालक को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान संदीप व सुरजीत निवासी लाखु बुआना के रूप में हुई। एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि वीरवार को उनकी टीम गश्त के दौराना इसराना में पलड़ी मोड़ पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म का एक युवक गोहाना की और से केंटर लेकर आ रहा है। केंटर में मादक पदार्थ होने की संभावना है। सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम ने पलड़ी मोड़ पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात गोहाना की और से एक कैंटर आते हुए दिखाई दिया।
दोनों नशा करने के आदी
कैंटर को रूकवाकर पूछताछ की तो ड्राईवर सीट पर बैठे युवक ने अपनी पहचान संदीप पुत्र कर्ण सिंह व कंडक्टर सीट पर बैठे युवक ने अपनी पहचान सुरजीत पुत्र जय भगवान निवासी लाखु बुआना के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट इटीओ सुनील कुमार ढुल की मौजूदगी में तलाशी ली तो कैंटर केबिन में दोनों सीट के बीच रखे प्लास्टिक कट्टे से डोडा पोस्त बरामद हुआ। आरोपी संदीप के पायजामे की जेब से 55 हजार रूपए व एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ। सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दोनों नशा करने के आदी है। अपनी नशे की पूर्ति करने के लिए व शार्टकट तरिके से पैसे कमाने के लिए दोनों आरोपी मिलकर उक्त डोडापोस्त मध्यप्रदेश के मलारगढ़ से कम कीमत पर खरीदकर लाए थे।
आरोपी संदीप 5 दिन के पुलिस रिमांड पर
सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि बरामद डोडा पोस्ट व कैंटर को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपियों के खिलाफ थाना इसराना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने नशा सप्लायर को काबू करने के लिए शुक्रवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी सुरजीत को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया व आरोपी संदीप को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।
- Panchayati Raj Council 3rd Meeting: बीजेपी कार्यकर्ता 5 साल में ऐसे काम करें जिन्हें जनता याद रखे : मोदी
- Alka Lamba: कांग्रेस नेत्री के बयान पर कांग्रेस और आप में तकरार, विपक्षी गठबंधन पर उठे सवाल
- Assembly Elections 2023: बीजेपी ने तीन महीने पहले एमपी व छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए जारी की पहली सूची