Aaj Samaj (आज समाज),Drug Smuggler And Supplier Arrested, पानीपत : एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने मतलौडा में बस स्टैंड के नजदीक बाइक सवार एक नशा तस्कर को 185 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया। तस्कर की निशानदेही पर पुलिस ने नशा सप्लायर को गांव नारा अड्डा से गिरफ्तार किया। एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करी की वारदातों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत एंटी नारकोक्टिस सेल पुलिस की एक टीम मंगलवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान थाना मतलौडा क्षेत्र में गांव उंटला बस अड्डे पर मौजूद थी।
संदिग्धों पर नजर रखनी शुरू कर दी
टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म का एक युवक स्पलेंडर बाइक पर सफीदों की और से मतलौडा की तरफ आ रहा है। युवक के पास भारी मात्रा में मादक पदार्थ होने की संभावना है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए मतलौडा में बस अड्डा के नजदीक नाकाबंदी कर संदिग्धों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात सफीदों की और से एक युवक बाइक पर आते हुए दिखाई दिया। पुलिस टीम ने नाका पर बाइक को रूकवाया। बाइक सवार युवक से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान कपिल पुत्र धुमसिंह निवासी नरवल कैथल के रूप में बताई।
उक्त अफीम 40 हजार रुपए में खरीदकर लाया था
पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार मतलौडा अनिल कुमार की मौजूदगी में युवक की तलाशी ली तो पहनी हुई लोअर की जेब से अफीम बरामद हुई। बरामद अफीम का वजन करने पर 185 ग्राम पाया गया। सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह तस्करी करने के लिए उक्त अफीम संदीप पुत्र भूरा निवासी राजौंद से 40 हजार रुपए में खरीदकर लाया था। संदीप को 10 हजार रुपए नगद देकर आया था वह 30 हजार रुपए की उधार की है। पुलिस ने आरोपी कपिल की निशानदेही पर आरोपी नशा सप्लायर को गांव नारा अड्डा से गिरफ्तार किया। पूछताछ में नशा सप्लायर आरोपी संदीप ने बताया उसने अफीम बेचकर हासिल किए 10 हजार रुपए खर्च कर दिए। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना मतलौडा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने पूछताछ के बाद बुधवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
- Indian Navy Drone: नौसेना को मिला पहला स्वदेशी ड्रोन, समुद्र में छुड़ाएगा दुश्मन के छक्के
- Vibrant Gujarat Global Summit 2024: असंभव को संभव बनाने का विजन रखते हैं प्रधानमंत्री मोदी
- Ram Temple के उद्घाटन समारोह में मोबाइल, गैजेट्स और पर्स बैन
Connect With Us: Twitter Facebook