रमेश पहाड़िया, पांवटा साहिब:
Drug Mafia In City: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पांवटा साहब ने शहर में पुलिस कर्मचारियों द्वारा जो एक डेयरी संचालक के साथ मार पिटाई की गई उसकी घोर निंदा की है। प्रेस को जारी बयान में पूर्व विधायक किरनेश जंग चौधरी और कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा कि कोरोना कॉल में जब दुकानदारों , गरीब मजदूरों , किसानों और मध्यम वर्ग परिवार को अपना जीवन गुजारने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे समय में पुलिस का यह कृत्य असहनीय है।
उन्होंने कहा कि पांवटा पुलिस अपना कर्तव्य तो सही ढंग से नहीं निभा पा रही। पांवटा साहिब में चोरी , डकैती , लूटपाट और नशाखोरी आम हो गई है जिसकी पुलिस एफआईआर भी दर्ज नहीं करती और दूसरी तरफ पुलिस छोटे कारोबारियों दुकानदारों और पावटा के आमजन को कभी दुकान बंद करने के लिए कभी मास्क ना लगाने के लिए एवं घरों के निर्माण के लिए ट्रैक्टर चालकों के चालान करके परेशान कर रही है , जबकि बड़ी मछलियों को पकड़ने में पुलिस नाकाम है।
पुलिस केवल मंत्री जी एवं नेताओं को खुश करने में लगी हुई है जिससे आम जनता परेशान है। पुलिस नशे करने वालों को पकड़ रही है नशा बेचने वालों को नहीं पकड़ पा रही हैं। नशेड़ी 1 ग्राम 2 ग्राम या 100 कैप्सूल 200 कैप्सूल वालों को तो पकड़ रही है , लेकिन जो यह कैप्सूल बेच रहे हैं या यह नशा बेच रहे हैं उनके खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पांवटा साहिब ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पुलिस के ऐसे व्यवहार की सख्त निंदा करती है तथा जिन कर्मचारियों ने दुकानदार के साथ उसके परिवार के सामने मारपीट की व अभद्र भाषा का प्रयोग किया उसे तत्काल सस्पेंड करने की मांग करती है।
Also Read : Haryanvi New Baba Bhola Song प्रांजल दहिया के इस सॉन्ग ने मचाया तहलका ,3 दिन हुए मिलियन से अधिक व्यूज
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने भगेशवरी, जय श्री, मालपोश…
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग द्वारा…
(Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का जल्द निपटारा करें और…
24 जनवरी को नई अनाज मंडी में होगा अंतिम पूर्वाभ्यास (Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। दादरी…
Chandigarh news: यमुनानगर : पंजाबी ओटीटी प्लेटफार्म की फिल्म 'गुरमुख द आइ विटनेस' का प्रीमियर…
(POCO M7 Pro) क्या आप किफायती कीमत में स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं? अगर हां,…