“नशा मुक्त भारत अभियान” साइक्लोथॉन रैली का समापन 

0
218
Drug Free India Campaign Cyclothon Rally
Drug Free India Campaign Cyclothon Rally
Aaj Samaj (आज समाज),Drug Free India Campaign Cyclothon Rally,पानीपत:  जी टी रोड स्थित स्थानीय आई बी पीजी महाविद्यालय ने “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत साइक्लोथॉन रैली की शुरुआत 2 सितंबर 2023 को की गई और इसका समापन 25 सितंबर 2023 को करनाल में किया गया। प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने साइक्लोथॉन रैली में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों को हरी झंडी देकर कॉलेज से रवाना किया। इस रैली में लगभग आईबी कॉलेज के एनएसएस एनसीसी और इको क्लब के 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य भारत को नशा मुक्त बनाना था। क्योंकि हमारे समाज का युवा नशे की ओर बढ़ता जा रहा है और उनको नशे से मुक्त बनाने के लिए यह काम करना बहुत जरूरी था। रैली के समापन वाले दिन माननीय मुख्यमंत्री ने करनाल में इकट्ठे हुए युवाओं को नशा मुक्त होने के सलाह दी। इस रैली को सफल बनाने में एन एस एस संचालक डॉक्टर जोगेश और रोड सेफ्टी क्लब के संचालक प्रोफेसर पवन कुमार, एनसीसी के संचालक लेफ्टिनेंट राजेश कुमार ने अहम भूमिका निभाई।