Drug Free India Campaign :स्मैक बेचने के एक आरोपी को करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
190
नशा मुक्त भारत अभियान
नशा मुक्त भारत अभियान
  • 12 ग्राम स्मैक की बरामद

Aaj Samaj (आज समाज), Drug Free India Campaign, करनाल,10 नवम्बर, इशिका ठाकुर : 
जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल कार्यकाल में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशा तस्करों पर पूर्णतया पाबंदी लगाई हुई है। इसी क्रम में एएसआई चरण सिंह थाना इंद्री की अध्यक्षता में टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना पर आरोपी राजेश कुमार वासी वार्ड नंबर 9 नियर विश्वकर्मा मंदिर इंद्री को नजदीक उधम सिंह कॉलेज इंद्री से गिरफ्तार किया गया।

आरोपी के कब्जे से 12 ग्राम स्मैक बरामद की गई। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना इंद्री में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मुकदमा नंबर 886 दर्ज किया गया । मामले की आगामी तफ्तीश में पूछताछ में पाया गया की आरोपी राजेश स्मैक खाने और बेचने का आदी है। आरोपी स्मैक उत्तर प्रदेश से लेकर आता है और ऊंचे दाम में बेचकर पैसे कमाता है। आरोपी को आज पेश न्यायालय करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Jan Shiksha Adhikar Manch Kaithal : चिराग योजना और नई शिक्षा नीति जनता के हित में नहीं : प्यौदा

यह भी पढ़ें : Jawahar Navodaya Vidyalaya Karira में शिक्षक अभिभावक संघ गठन का आयोजन