Aaj Samaj (आज समाज), Drug Free India Campaign, करनाल,29 सितम्बर, इशिका ठाकुर :
करनाल पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों पर लगाम कसने की कार्यवाही तेज कर दी गई है। जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल कार्यकाल में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशा तस्करों पर पूर्णतया पाबंदी लगाई है।
सीआईए स्टॉफ असंध ने नशीले पदार्थ सहित आरोपी को किया गया गिरफ्तार
सीआईए स्टॉफ असंध के एसआई ऋषिपाल इंचार्ज के कुशल नेतृत्व में टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना पर आरोपी *मुख्तयार सिंह वासी दनोली* को दनोली से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 560 ग्राम डोडा पोस्त बरामद की गई। जिस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना असंध में एनडीपीएस एक्ट की धारा 15 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
मामले की आगामी तफ्तीश में एएसआई रामनिवास सीआईए स्टाफ असंध की अध्यक्षता में पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह डोडा पोस्त को अपने एक ड्राइवर रिश्तेदार से लेकर आया था जोकि इसे किसी अनजान चलते फिरते ट्रक ड्राइवर से लेकर आया था। आरोपी नशा करने का आदी है। आरोपी के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत एक मुकदमा दर्ज है। आरोपी को आज पेश न्यायालय किया गया।
यह भी पढ़े : Car Free Day : कार फ्री डे के दिन साईकिल या मोटर साईकिल से निपटाएं अपने रोजमर्रा के काम काज:-मुख्यमंत्री
Connect With Us: Twitter Facebook