Drug-free India campaign : करनाल में नशे के प्रति जागरूक करने के लिए किया जाएगा साइक्लोथॉन का आयोजन , मुख्यमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी

0
230
उपायुक्त अनीश यादव
उपायुक्त अनीश यादव

Aaj Samaj (आज समाज), Drug-free India campaign, करनाल,22 अगस्त, इशिका ठाकुर
समाज में लगातार नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है जिसके कारण ज्यादातर युवा नशे का शिकार होते जा रहे हैं। नशे के प्रति समाज तथा विशेषकर युवाओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान के रूप मे आगामी 1 सितंबर को करनाल में साइक्लोथॉन का आयोजन किया जा रहा है जिसे मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।

इसी आयोजन को लेकर डीसी अनीश यादव ने मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में अधिकारियों, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों व नशा मुक्ति केंद्र चलाने वाले डॉक्टरों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में कार्यक्रम से संबंधित रूपरेखा तैयार की गई।

हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में साईकिल रैली निकालने का निर्णय लिया

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए करनाल जिला उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि नशे जैसी सामाजिक बुराई को रोकने तथा लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से नशा मुक्त भारत अभियान के तहत हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में साईकिल रैली निकालने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल 1 सितम्बर को करनाल से झंडी दिखाकर साइक्लोथॉन की शुरूआत करेंगे, जोकि प्रदेश के विभिन्न जिलों से होती हुई 25 सितम्बर को यमुनानगर पहुंचेगी और वहां पर इसका समापन होगा।

साइक्लोथॉन में समाज का हर वर्ग शामिल हो

उपायुक्त अनीश यादव ने सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों व विभागों के अधिकारियों से कहा कि इस साइक्लोथॉन में समाज का हर वर्ग शामिल हो। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को कार्यक्रम की जानकार दी जाए और शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने कहा कि साइक्लोथॉन रैली में शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों के साथ-साथ खिलाडय़िों, सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, नशा मुक्ति केन्द्र तथा नेहरू युवा केन्द्र से जुड़े युवाओं को भी शामिल किया जाएगा।

उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि नशे जैसी सामाजिक बुराई को जड़ से मिटाने के लिए हरियाणा सरकार निरंतर प्रयासरत है और नशा मुक्त भारत अभियान के तहत अनेक प्रकार की गतिविधियां आयोजित करवाई जा रही हैं। इसी कड़ी में साईकिल रैली निकाली जाएगी।

ये रहे मौजूद

इस बैठक में एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा, एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, सीटीएम अमन कुमार, सिविल सर्जन डॉ. विनोद कमल, जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढिलौड़, रेडक्रास सचिव कुलबीर मलिक, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी नील कमल, जिला युवा अधिकारी रेनू सिलग, टैगोर बाल निकेतन स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. राजन लाम्बा, सहित अन्य विभागों के अधिकारी, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा जिला के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें : Festival of Rakshabandhan : इस दिन बंधेगी भाई की कलाई में राखी, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त

यह भी पढ़ें : Health Department Mahendragarh : युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए 1 से 25 सितंबर तक होगा साइक्लोथोन का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook