Aaj Samaj (आज समाज), Drug Free India Campaign, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से चलाए जा रहे नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति एवं अवैध व्यापार दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम की कड़ी में आज गांव तिगरा में जागरूकता एवं मैडिकल शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 50 लोगों ने भाग लिया इनमें से 20 लोगों की नशे से पीड़ित के रूप में पहचान कर उन्हें निशुल्क परामर्श, दवाइयां व प्रचार सामग्री वितरित की।
नशा समाज को दीमक की तरह खोखला कर रहा है
केन्द्र के परियोजना निदेशक रोहताश सिंह रंगा ने शिविर में उपस्थित लोगों को केन्द्र की गतिविधियों से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि नशा समाज को दीमक की तरह खोखला कर रहा है। हर दिन इस दानव का सामना करना पड़ रहा है और दिन-प्रतिदिन यह अधिक विकराल रूप धारण करता जा रहा है। उन्होंने नशें को जड़ से समाप्त करने के लिए समाज के सभी वर्गो से सहयोग करने की अपील की।
बच्चों का कर्तव्य बनता है कि वे इस लत् से बचपन से ही दूर रहें। नव युवकों को चाहिए कि स्वरूप समाज के लिए नशें की दलदल से बचकर इस समाज की उन्नति के लिए आगे बढ़ना है जैसा संकल्प लेकर जीवन में सफल होना है। बुर्जगों का भी यह कर्तव्य बनता है कि स्वंय को नशे की बुराई से दूर रखकर समाज को भी नशे की बुराई से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने लोगों से कहा कि इस केन्द्र में नशे से पीड़ित व्यक्तियों को दाखिल करके उनका निशुल्क ईलाज किया जाता है।
परियोजना निदेशक रोहताश सिंह रंगा ने बताया कि सरपंच हंसा देवी के जन प्रतिनिधि राजेश कुमार, जगदीश, किरोड़ी मल, राजेश, मोनू, प्रियांशु, हरिराम आर्य, दारा सिंह व लाल चन्द की मौजूदगी में इस शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर परामर्शदाता जयपाल सिंह, समाजिक कार्यकर्ता नरेन्द्र कुमार, वार्ड ब्वाय राजेश कुमार उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : Patna High Court ने व्यापार मंडल प्रबंध समिति के लिए चुनाव दिशानिर्देशों के खिलाफ दाखिल जनहित याचिका खारिज की
यह भी पढ़ें : BJP and Congress Party: SYL के मुद्दे पर भाजपा तथा कांग्रेस पार्टी की राजनीति एक समान है – अनुराग ढांढा