Drug Free India : युवाओं को नशे से दूर कर समाज की मुख्यधारा से जोडऩा पुलिस का कर्तव्य

0
209
लोगों को जागरूक करते हुए पुलिस कर्मचारी
लोगों को जागरूक करते हुए पुलिस कर्मचारी

Aaj Samaj (आज समाज), Drug Free India, मनोज वर्मा,कैथल: हरियाणा पुलिस द्वारा चलाए गए समाज को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से हरियाणा पुलिस द्वारा प्रदेश में 12 जून से 26 जून तक नशे के खिलाफ एक विशेष अभियान नशा मुक्त भारत पखवाडा शुरू किया गया है। कैथल जिले में इस अभियान के सफल आयोजन के लिए एसपी अभिषेक जोरवाल ने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, थाना प्रबंधक व चौकी इंचार्जों को विशेष दिशा निर्देश दिए हुए है। इसी कडी में सभी एसएचओ नशे के प्रति जागरूक करने के साथ साथ इस अभियान को सफल बनाने में आमजन से सहयोग की अपील कर रहे है। जिला पुलिस द्वारा आमजन को जागरुक करते हुए बताया जा रहा है कि नशा समाज के लिए अभिशाप बन चुका है नशा लाखो परिवार बर्बाद कर चुका है और कर रहा है जिसकी वजह से हर साल हजारों नवयुवक नशे की दलदल में फंसकर अपनी जान गँवा बैठे है।

जिला पुलिस आमजन को लगातार कर रही जागरूक

नवयुवक शुरुआत में छोटे नशे से शुरुआत करते है फिर बड़े नशे करने लग जाते है जिस दलदल में फंसकर अपराधों को भी अंजाम देने लग जाते है। इसलिए जरूरी है कि समय रहते हम समय रहते स्थिति को संभालें और अपने बच्चों का ध्यान पढाई के साथ साथ खेलों की तरफ करे। समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस द्वारा बेहतर कदम उठाए जा रहे है। पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान में जनता के सहयोग की जरूरत है। आमजन बिना किसी डर भय के नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों की सूचना बेखौफ होकर पुलिस को दे, सूचना देने वाले का नाम पूर्णतया गोपनीय रखा जाएगा। नशे से पीड़ित व्यक्तियों को नशा छुड़ा कर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोडऩा पुलिस के साथ साथ आमजन का भी कर्तव्य है।

यह भी पढ़ें : Meri Fasal Mera Byora : फसल अवशेष प्रबंधन योजना के अंतर्गत कृषि यंत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

Connect With Us: Twitter Facebook