Aaj Samaj (आज समाज), Drug Free Haryana, करनाल , इशिका ठाकुर :
नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत 1 सितंबर 2023 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल करनाल से साइकिल रैली निकाल कर नशा मुक्ति का संदेश देंगे।

अन्य कार्यकर्ता रहे मौजूद

इस रैली को भव्य रुप प्रदान करने हेतु एवं इस कार्यक्रम में जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भाजपा जिला कार्यालय कर्ण कमल मे भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया मुख्यमंत्री प्रतिनिधि संजय बठला, जिला महामंत्री राजबीर शर्मा, सुनील गोयल, जिला उपाध्यक्ष संजय राणा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष ललित दाबड़ा, ओ.बी.सी. मोर्चा जिला अध्यक्ष नंदलाल पांचाल, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष सिंकदर सलमानी किसान मोर्चा जिला महामंत्री विनय संधू, महिला मोर्चा जिला महामंत्री मिनाक्षी शर्मा, सहित सभी मंडल अध्यक्ष और युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रैली की शुरुआत 1 सितंबर को सुबह 06 बजे एनडीआरआई गेट से होगी

इस अवसर पर जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने बताया कि रैली की शुरुआत 1 सितंबर को सुबह 06 बजे शुक्रवार को एनडीआरआई गेट (अग्रसेन चौक) से होगी और चिड़ाओ मोड़, जुंडला, जलमाना, असंध, सालवन, मुनक स्थानों से होती हुई पानीपत जिला के प्रवेश करेगी जिलाध्यक्ष ने कहा कि नशामुक्त हरियाणा अभियान के तहत पूरे हरियाणा में जिलास्तर पर इसको लेकर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री के दिशानिर्देश अनुसार जागरूकता के दृष्टिगत हरियाणा के प्रत्येक जिला में प्रबुद्ध व्यक्ति द्वारा साइकिल रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा, सभी प्रतिभागियों के लिए शपथ समारोह होगा। नशा मुक्ति अभियान से जुड़े स्थानीय गैर सरकारी संगठनों को भी अभियान के साथ जोड़ा जाएगा।

जिला प्रशासन द्वारा धार्मिक गुरुओं, सामाजिक संगठनों तथा इस दिशा में कार्य कर रहे रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों की भी मदद ली जाएगी इसके अतिरिक्त नशा मुक्त हरियाणा विषय पर ड्राइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता इत्यादि आयोजित करवाई जाएंगी तथा प्रत्येक जिला में साइकिल रैली का रूट नशीले पदार्थों के लिए संवेदनशील गांव/क्षेत्र, शैक्षणिक संस्थाएं इत्यादि को ध्यान में रखकर तैयार किया जायेगा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस अभियान के तहत नशा के संवेदनशील क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जाएं

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 30 August 2023 : इन राशियों की चमकेगी किस्मत, किसी को मिलेगी नौकरी तो किसी को पैसा

यह भी पढ़ें : Festival of Rakshabandhan : पावन पर्व रक्षाबंधन पर करनाल के बाजारों में उमड़ी भीड़,

Connect With Us: Twitter Facebook