भिवानी : भिवानी से नशा मुक्त हरियाणा अभियान की शुरूआत : मुकेश गौड़

0
510

पंकज सोनी, भिवानी :
स्थानीय पंचायत भवन में सैकड़ों युवाओं की मौजूदगी में युवा आयोग के चेयरमैन मुकेश गौड़ ने हरियाणा प्रदेश में नशा मुक्त अभियान की शुरूआत की। उन्होंने कहा की जिस प्रदेश के युवा चाहे वो ओलंपिक की बात हो या सेना की हर कार्य में आगे रहते है उस प्रदेश को नशा मुक्त करना ही हमारा संकल्प है। इस अवसर पर जिला उपायुक्त जयवीर सिंह आर्य ने भी युवाओं से नशे से दूर रहने के लिए आग्रह किया। जिला पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि जिला पुलिस ने नशे पर नकेल कसने के लिए समय-समय पर जगह-जगह छापेमारी कर नशे की खेपों को बरामद किया और हर तरह से नशे को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर धूपड़ , युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राहुल मुंढाल, नगर पर्षद हर्षदीप डुडेजा , जिले के दोनों महामंत्री बृजपाल तंवर और हर्षवर्धन मान, अजय रांगी, मोक्ष ककड़, कुलदीप महला, बंटी कैरू, प्रमोद सागवन, संजय दुआ, संजय नुनाच और अनेक युवाओं ने भाग लिया।