Drug Free Haryana Campaign : नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत पुलिस का जागरूकता अभियान लगातार जारी

0
174
नशा विरोधी मुहीम के चलते लोगों को जागरूक करते हुए कैथल पुलिस के जवान
नशा विरोधी मुहीम के चलते लोगों को जागरूक करते हुए कैथल पुलिस के जवान
  • गांव पीडल व चीका में आमजन सहित ट्रक ड्राइवरो को नशे के दुष्प्रभावों बारे अवगत करवाते हुए नशा ना करने बारे किया गया जागरूक

Aaj Samaj (आज समाज), Drug Free Haryana Campaign,मनोज वर्मा,कैथल: नशा मुक्त हरियाणा मुहिम के तहत समाज को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से एसपी उपासना के निर्देशानुसार चलाई जा रही मुहिम तहत पुलिस टीम द्वारा कैथल जिले में आमजन को नशे के दुष्परिणामों बारे लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसी मुहिम के तहत सोमवार को जागरूकता टीम में शामिल इंस्पेक्टर सतीश कुमार, पीएसआई रामलाल, एचसी सुखबीर सिंह, एचसी सुनील कुमार व चालक संजय दत्त की टीम द्वारा गांव पीडल व चीका में आमजन सहित ट्रक ड्राइवरो को नशे के प्रति जागरूक करने के साथ साथ इस अभियान को सफल बनाने में आमजन से सहयोग की अपील की है।

इसके साथ साथ पुलिस टीम द्वारा क्रिकेट खेल रहे युवाओं को खेलकूद में ख्याति प्राप्त करने का संदेश देते हुए नशा ना करने बारे प्रेरित किया गया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा जानकारी दी गई कि नशा किसी भी व्यक्ति के लिए किसी प्रकार से हितकारी नहीं हो सकता। नशा करने वाले व्यक्ति को समाज हीनता की दृष्टि से देखता है। इसलिए किसी को किसी प्रकार के नशे की लत में नहीं पडऩा चाहिए। विद्यार्थी वर्ग को पढाई व खेलों में ध्यान लगाकर मेहनत करके राष्ट्र निर्माण में योगदान करना चाहिए।

पुलिस विभाग द्वारा नशा करना वाले व्यक्तियों की भी काउंसलिंग करवाई जा रही है। पुलिस द्वारा उनका नशे छुड़वाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इसके अतिरिक्त नशा तस्करों पर भी पुलिस द्वारा शिकंजा कसा जा रहा है, परंतु इस मुहीम में जन सहयोग आवश्यक है।

यह भी पढ़ें  : Mission Karmayogi Program : मिशन कर्मयोगी कार्यक्रम के तहत 10 बैचों में 300 सरकारी कर्मचारियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण : डी एस यादव

यह भी पढ़ें  : Red Cross Committee : दिव्यांगजन सहायक उपकरण व बैटरी चालित तिपहिया साईकिल वितरण समारोह आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook