Aaj Samaj (आज समाज),Drug Free Haryana Campaign, करनाल, 21 सितम्बर, इशिका ठाकुर
करनाल से नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत साइक्लोथॉन यात्रा को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 1 सितम्बर को एनडीआरआई चौक से हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की थी । यह यात्रा सभी जिलों में नशे के खिलाफ अभियान चलाकर 25 सितंबर को करनाल में प्रवेश करते हुए सैक्टर-4 एच. एस. वी. पी. के ग्राउण्ड में भव्य तरीके से हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा समापन किया जाएगा। इसको लेकर गुरुवार को अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों/प्रतिनिधियों से व्यापक विचार-विमर्श उपरान्त आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए।
अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वह प्रधानाचार्य, टैगोर बाल निकेतन स्कूल के साथ आपसी सहयोग से जागरुकता रैली समारोह में विभिन्न स्कूलों के 8वीं से 12वीं कक्षा के अधिक से अधिक बच्चों का भाग लेना सुनिश्चित करें। इसके अलावा जिला कार्यक्रम प्रबंधक एन.आर.एल. एम तथा एन.आर. पू. एल. एम को निर्देश दिए कि वह अधिक से अधिक संख्या में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को इस कार्यक्रम में सम्मिलित करवाए।उन्होंने सचिव जिला रेडक्रास सोसाइटी करनाल का भी निर्देश दिए गए कि वह उपरोक्त उपरोक्त समापन समारोह के लिए अपने स्तर पर 100 प्रतिभागियों को शामिल करवाना ।
इसके साथ ही उन्होंने ने सिविल सर्जन करनाल ,जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ,खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को भी निर्देश दिए की अधिक से अधिक आमजन की भागेदारी सुनिश्चित करें।
उन्होंने जिला सूचना एवं लोक सम्पर्क अधिकारी, करनाल को निर्देश दिए कि वह आम लोगों की जानकारी तथा अधिक से अधिक प्रतिभागिता सुनिश्चित करने के लिए उपरोक्त कार्यक्रम का सभी उचित माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करवाना सुनिश्चित करे। इसके अतिरिक्त उपरोक्त कार्यक्रम से सम्बन्धित बैनर पोस्टर सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई हेतु संबंधित अधिकारी/कर्मचारी की डयूटी लगाना सुनिश्चित करेगें।
Connect With Us: Twitter Facebook