Aaj Samaj (आज समाज), Drug Free Haryana , मनोज वर्मा, कैथल:
अरै नशा मुक्त होगा हरियाणा, अरै मिलकर सारे जोर लगाना। जी हाँ इस सोच को लेकर प्रतिदिन हरियाणा के किसी न किसी जिले में नशा मुक्त हरियाणा का सन्देश लेकर पुलिस के उप निरीक्षक डॉ. अशोक वर्मा दिखाई दे जाते हैं। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी के रूप में नियुक्त उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा अधिकतर साइकिल पर चलते हैं।
1 सितम्बर से 25 सितम्बर तक पूरे हरियाणा में नशे के विरुद्ध साइक्लोथॉन यात्रा में वे सबसे आगे रहे थे। आज वे पीपली कुरुक्षेत्र से साइकिल पर चलकर गाँव गाँव होते हुए कैथल के ढांड मार्ग पर पहुंचे और कैथल मार्ग में विभिन्न युवाओं से भेंट की। आने जाने वाले लोग उन्हें देख रहे थे और ठहरकर इस बारे पूछ रहे थे कि यह कार्य किस प्रकार किया जा रहा है।
ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने युवाओं को बताया कि हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से परिचित कराकर नशा न करने की शपथ दिलाई जाती है।
डॉ. वर्मा ने विभिन्न स्थानों पर युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करते हुए बताया कि राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो अर्थात एनसीआरबी के आंकड़ों पर दृष्टिपात करने से पता चलता है कि भारत में पिछले वर्ष नशीले पदार्थों के ओवरडोज़ लेने के फलस्वरूप 681 लोग मृत्यु को प्राप्त हुए हैं जिसमें 116 महिलायें अर्थात मातृशक्ति भी हैं। इस प्रकार महिलाओं द्वारा ओवरडोज़ लेने के कारण उनकी मृत्यु दर 17 प्रतिशत से भी अधिक की है।
यदि मातृशक्ति नशे का शिकार होगी तो यह एक और अधिक चिंता का विषय है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि नशा छोडक़र अपने जीवन को सकारात्मक कार्यों में लगाएं और समाज और राष्ट्र के विकास में सहहागिता करें। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति नशीले पदार्थ अथवा प्रतिबंधित नशा बेच रहा है तो 9050891508 पर निर्भीक होकर गुप्त सूचनाएं दें।
यह भी पढ़ें : Women And Child Development Department ने करवाया खंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
Connect With Us: Twitter Facebook