नशा तस्करों को दी चेतावनी
Aaj Samaj (आज समाज), Drug Free Haryana, मनोज वर्मा, कैथल:
नशा मुक्त हरियाणा के लिए दो प्रकार से कार्रवाई की जा रही है। प्रथम नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है तो दूसरी और नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा प्रतिदिन हरियाणा के अलग अलग स्थानों पर जाकर नशे के विरुद्ध प्रचार प्रसार करने में जुटे हुए हैं। इस कड़ी में वे आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गगड़पुर में पहुंचे। विद्यालय के प्राचार्य उमेश वर्मा की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम में ग्राम सरपंच परमजीत कौर के प्रतिनिधि जि़ले सिंह, अधिवक्ता रमेश और असंख्य लोगों ने भाग लिया।
ब्यूरो द्वारा विद्यालय में एक दिवसीय 70 वां नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे 300 से अधिक विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं ग्रामवासियों ने भाग लिया। नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम के लिए नियुक्त ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को सडक़ सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि भारत में प्रति वर्ष लगभग साढ़े चार लाख सडक़ दुर्घटनाएं होती हैं। जिसमे औसतन एक लाख पचास हज़ार लोग मृत्यु को प्राप्त होते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को साइबर अपराध से बचने बारे जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति के साथ अपने बैंक खाते, बैंक कार्ड आदि की जानकारी और पासवर्ड न दें। कोई भी फ्रॉड होने पर तुरंत 1930 पर सम्पर्क करें। तत्पश्चात उन्होंने नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि आंकड़ों के अनुसार 2018 में भारत में 0.8 मिलियन मृत्यु केवल कैंसर से हुई है। वर्ष 2020 में कोविड के समय यह आंकड़ा लगभग 1.2 मिलियन के पार चला गया था। उन्होंने बताया कि प्रत्येक 4 सेकंड में एक मृत्यु केवल तम्बाकू के कारण होती है। विभिन्न उदाहरणों, कविताओं और संवाद के माध्यम से विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करते हुए डॉ. वर्मा ने बताया कि भारत में प्रतिबंधित नशा युवा शक्ति के लिए बहुत अधिक घातक हैं। जागरूकता कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी में सफल होने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर गुप्त सूचनाएं देने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों से शपथ ग्रहण करवाई गई। तत्पश्चात ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा, प्राचार्य उमेश वर्मा और सरपंच प्रतिनिधि जिले सिंह के साथ गाँव में नशे के विरुद्ध पैदल जागरूकता यात्रा निकाली गयी। जागरूकता यात्रा में ग्रामीणों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया। ब्यूरो अधिकारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि नशे की तस्करी में संलिप्त किसी भी अपराधी को नहीं छोड़ा जाएगा। वे बोल रहे थे नशा एक बुराई है जीवन की सच्चाई है। नशा छोडो आगे बढ़ो। नशा होता अच्छा तो माँ कहती खा ले मेरे बच्चा आदि।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 10 November 2023 : आज इन राशि वालों को होगा जबरदस्त लाभ, बाकी जाने अपना राशिफल
यह भी पढ़ें : Jawahar Navodaya Vidyalaya Karira में शिक्षक अभिभावक संघ गठन का आयोजन