• वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश गर्ग नौच रहे मुख्यातिथि

Aaj Samaj (आज समाज), Drug Free Haryana , मनोज वर्मा,कैथल :
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ड्रग फ्री हरियाणा के संदेश को प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंचाने के उद्देश्य आरकेएसडी कालेज के हॉल में सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ बीजेपी नेता सुरेश गर्ग, सीईओ जिला परिषद अश्वनी मलिक ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रमों में हरियाणा कला परिषद, सूचना, जन संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग तथा स्थानीय शिक्षण संस्थानों के बच्चों ने ड्रग फ्री हरियाणा व नशा विरोधी विषयों पर विभिन्न प्रस्तुतियां देकर उपस्थित दर्शकों को सशक्त संदेश दिया।

नृत्यावली के माध्यम से साईक्लोथॉन अभियान व ड्रग्स फ्री हरियाणा का संदेश

सबसे पहले सूचना, जन संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के कलाकारों ने नशा के खिलाफ लोक गीतों के माध्यम से सभी को जागरूक किया। अगली प्रस्तुति हरियाणा कला परिषद के कलाकारों ने नृत्यावली के बोल एक शाम तो होनी चाहिए नाम शहीदों के, सबतै पहल्या थाम करल्यो प्रणाम शहीदों को के माध्यम से अमर शहीदों को नमन किया। इसके बाद सुपार्श्व जैन बाल सदन के बच्चों ने आज साईकिल पै जावांगे, अर चाल्यो सारे ड्रग्स मुक्ति का संदेश गांव-गांव पहुंचावांगे, पर नृत्यावली के माध्यम से साईक्लोथॉन अभियान व ड्रग्स फ्री हरियाणा का संदेश दिया।

कार्यक्रमों की श्रृंखला में हरियाणा कला परिषद के कलाकारों ने इस नशे नै करदो बाहर म्हारे हरियाणे तै गीत पर शानदार प्रस्तुति दी। इसके बाद आरकेएसडी कॉलेज के बच्चों ने स्किट के माध्यम से नशा के दुष्प्रभावों के बारे में सबको जागरूक करते हुए इससे बचने का संदेश दिया। अगली प्रस्तुति में लव डांस एकेडमी के बच्चों ने अपनी नृत्यावली के माध्यम से एक बेटी के ड्रग्स के आदि होने और उसके पिता द्वारा उसे उस चंगुल से निकलने का संजीव मंचन करके खूब तालियां बटौरी। इसके बाद हरियाणा कला परिषद के कलाकारों ने साईक्लोथॉन प्रस्तुति देकर नशा छोडक़े गीत खुशी के गाने होंगे, के माध्यम से सभी को जागरूक करने का कार्य किया।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर वरिष्ठ बीजेपी नेता सुरेश गर्ग, सीईओ जिला परिषद अश्वनी मलिक, डीआईपीआरओ कृष्ण कुमार, एलडीएम एसके नंदा, ईओ सुशील कुमार, कार्यकारी अभियंता रवि ऑबराय, सचिव रामजी लाल, बीरबल दलाल, प्रज्ञा पाशा जैन, लशित जैन, लव शर्मा, रमेश कुमार के अलावा अन्य अधिकारी व गणमान्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़े  : All India National Educational Federation : अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की लम्बित मुद्दों पर यूजीसी अध्यक्ष के साथ भेंट

यह भी पढ़े  : Municipal Corporation Commissioner Abhishek Meena : नगर निगम की दुकानों का किराया न भरने वाले दुकानदारों की दुकानें होंगी सील: अदिति, संयुक्त आयुक्त

Connect With Us: Twitter Facebook