Drug Free Campaign In Mahendragarh : पुलिस ने नशीला पदार्थ स्मैक सहित एक को किया काबू

0
59
Drug free campaign in Mahendragarh
Drug free campaign in Mahendragarh

Aaj Samaj (आज समाज), Drug Free Campaign In Mahendragarh,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: थाना शहर महेंद्रगढ़ की टीम ने 2 ग्राम 05 मिली ग्राम नशीले पदार्थ स्मैक सहित एक को काबू किया है। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के नेतृत्व में जिला महेंद्रगढ़ को नशा मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना शहर महेंद्रगढ़ की टीम ने नशीले पदार्थ सहित एक युवक को काबू किया है।

जिसकी पहचान कन्नु वासी आदर्श कॉलोनी महेंद्रगढ़ के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपित के पास से करीब 2 ग्राम 05 मिली ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस द्वारा आरोपित से नशीले पदार्थ के बारे में पूछताछ की जा रही है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकरी देते हुए बतलाया कि थाना शहर महेंद्रगढ़ की टीम गश्त के दौरान माजरा चुंगी महेंद्रगढ़ पर मौजूद थी। उसी समय टीम को गुप्त सूचना मिली की कन्नु वासी आदर्श कॉलोनी महेंद्रगढ़ अवैध नशीला पदार्थ स्मैक बेचने का काम करता है और रेलवे स्टेशन के बाहर हेरोइन/स्मैक लिए हुए किसी के इंतजार में खड़ा है।

अगर तुरंत रैड की जाए तो आरोपित को नशीले पदार्थ सहित पकड़ा जा सकता है। सूचना पर टीम द्वारा तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए बतलाए हुए स्थान पर रैड की और एक युवक को काबूकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम कन्नु उपरोक्त बतलाया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से पन्नी में स्मैक बरामद हुआ, जिसका पॉलिथीन सहित 2 ग्राम 05 मिली ग्राम वजन हुआ। पुलिस ने नशीले पदार्थ को जब्त कर लिया और आरोपित के खिलाफ थाना शहर महेंद्रगढ़ में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

Connect With Us : Twitter Facebook