Drug Free Campaign: पंजाब व हरियाणा में तस्करों को नशे की खेप उपलब्ध करवाने वाला मध्यप्रदेश का नशा तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे

0
74
नशा तस्करों को सलाखों के पिछे पहुंचाया
नशा तस्करों को सलाखों के पिछे पहुंचाया

Aaj Samaj (आज समाज),Drug Free Campaign,प्रवीण वालिया, करनाल: पुलिस अधीक्षक करनाल श्री दीपक सहारन भा.पु.से. द्वारा जिला पुलिस की कमांड संभालते ही करनाल को नशा मुक्त बनाने के लिए नशा विरूद्व अभियान की शुरूआत की गई थी, जिसमें जिला पुलिस को एक के बाद एक सफलता मिल रही है और आए दिन नशा तस्करों को सलाखों के पिछे पहुंचाया जा रहा है।

इस अभियान के तहत ही दिनांक 25.04.2024 की रात को करनाल पुलिस की क्राइम युनिट सी.आई.ए-01 की एक टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए दो आरोपीयों….. गौरव कुमार वासी गांव मंडवाल जिला कैथल और विक्रम वासी गांव राहड़ा जिला करनाल को गिरफतार कर 17 किलोग्राम डोडा चुरापोस्त व एक मोटर साईकिल बरामद की थी।

जिसके संबंध में थाना असंध में मुकदमा नं0- 319 दिनांक 25.04.2024 धारा एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दर्ज किया गया था। दोनों आरोपीयों को माननीय अदालत के सामने पेशकर 06 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। करनाल पुलिस की क्राइम युनिट सी.आई.ए-01 इन्चार्ज उप निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि दौराने रिमांड दोनों आरोपीयों से गहनता से पूछताछ करने पर उन्होंनें बताया कि वे नशे की इस खेप को मध्यप्रदेश से लेकर आए थे।

जिसके आधार पर उप निरीक्षक गुरजीत सिंह की अध्यक्षता में उनकी टीम दोनों आरोपीयों को लेकर मध्यप्रदेश पहुंची और दिनांक 30.04.2024 को उनकी टीम ने आरोपीयों की निशानदेही व पहचान के आधार पर ददौला रेलवे स्टेशन, जिला मनसौर से आरोपी राहुल पुत्र भगदी राम वासी पाडील्या लाल मंूह, जिला मनसौर, मध्यप्रदेश को गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की। उन्होंनें बताया कि आरोपी को माननीय अदालत के सामने पेशकर अदालत के आदेशानुसार जिला जेल करनाल में भेज दिया गया।

Connect With Us : Twitter Facebook