Drug Free Campaign : मध्यप्रदेश से नशे की खेप लेकर असंध पहुंचे दो तस्करों को सी.आई.ए-1 टीम ने किया गिरफतार

0
100
दो तस्करों को सी.आई.ए-1 टीम ने किया गिरफतार
दो तस्करों को सी.आई.ए-1 टीम ने किया गिरफतार

Aaj Samaj (आज समाज), Drug Free Campaign, प्रवीण वालिया, करनाल: पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन द्वारा करनाल को नशा मुक्त बनाने के लिए चलाए गए अभियान के तहत जिला पुलिस निरंतर नशा तस्करों पर गंभीर चोट कर रही है। बिती रात दिनांक 25.04.2024 को करनाल पुलिस की क्राइम युनिट सी.आई.ए-1 टीम के इन्चार्ज उप-निरीक्षक अनिल कुमार को गुप्त तरीके से दो नशा तस्करों के संबंध में सुचना प्राप्त हुई, जो सुचना मिलते ही उन्होंनें उप-निरीक्षक गुरजीत सिंह की अध्यक्षता में एक टीम का गठन कर आरोपीयों को पकड़ने के लिए रवाना किया।

उप-निरीक्षक गुरजीत सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ थाना असंध क्षेत्र में पहुंचकर मलिकपूर रोड़ बाईपास असंध पर नाकाबंदी की गई और दौराने नाकाबंदी उनकी टीम द्वारा रात करीब 09ः00 बजे दो नशा तस्करों गौरव कुमार पुत्र बन्ता राम वासी गांव मंडवाल, जिला कैथल और विक्रम पुत्र ओमपाल वासी राहड़ा, थाना असंध को गिरफतार करने में सफलता हासिल की गई। पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपीयों के कब्जे से मौके पर एक मोटर साईकिल व 17 किलोग्राम डोडा चुरापोस्त बरामद की गई।

आरोपीयों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया

सी.आई.ए-1 की टीम द्वारा आरोपीयों के खिलाफ थाना असंध में मुकदमा नं0- 319 दिनांक 25.04.2024 धारा एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दर्ज किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए इन्चार्ज सी.आई.ए-1 उप निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि कल शाम उन्हें दोनों तस्करों के संबंध में गुप्त तरीके से सुचना प्राप्त हुई थी, जो सुचना के आधार पर उनकी एक टीम ने उप-निरीक्षक गुरजीत सिंह की अध्यक्षता में दोनों को काबू करने में सफलता हासिल की और आरोपीयों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंनें बताया कि प्रारंभिक पूछताछ पर आरोपीयों ने बताया कि वे नशे की इस खेप को मध्यप्रदेश से ट्रेन में लेकर आए थे और यहां से मोटर साईकिल पर सवार होकर वे लोग इसे आरोपी गौरव कुमार के गांव मंडवाल लेकर जा रहे थे।

उन्होंनें बताया कि आरोपी नशे की इस खेप को थोड़ा थोड़ा करके बेचकर बहुत बड़ी रकम कमाना चाहते थे। आज दोनों आरोपीयों को आगामी जांच के लिए माननीय अदालत के सामने पेशकर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।

Connect With Us : Twitter Facebook