Drug Free Campaign : महेंद्रगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सरसों के खेत में अफीम की खेती पकड़ी,

0
211
अफीम की खेती के विषय में खुलासा करते कनीना डीएसपी मोहम्मद जमाल।
अफीम की खेती के विषय में खुलासा करते कनीना डीएसपी मोहम्मद जमाल।
  • करीब 400 पौधे अफीम के बरामद, एक गिरफ्तार

Aaj Samaj (आज समाज), Drug Free Campaign, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से सरसों के खेत में की जा रही अफीम की बड़ी खेती का भांडाफोड़ किया है। कनीना डीएसपी मोहम्मद जमाल ने आज प्रेस वार्ता में बताया कि महेंद्रगढ़ जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए नशा मुक्त अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल के दिशा-निर्देशानुसार महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और साथ ही लोगों को खेलों के माध्यम से नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है। नशा कारोबारियों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है।

डीएसपी ने बताया कि थाना सदर कनीना की पुलिस टीम ने गांव बेवल में एक व्यक्ति के खेत में अफीम के करीब 400 पौधे बरामद किए हैं। व्यक्ति ने यह अफीम के पौधे सरसों की फसल की आड़ में उगा रखे थे। पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। आरोपित पर पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है। आरोपित को आज न्यायालय में पेश किया गया।

डीएसपी ने बताया कि कनीना से करीब सत्रह किलोमीटर दूर गांव बेवल निवासी बिरेंद्र उर्फ बाबर ने अपने खेत में सरसों की फसल की आड़ में अफीम की खेती की हुई थी। इसकी गुप्त सूचना थाना सदर कनीना पुलिस को दी, सूचना पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अफीम की खेती करने वाले को पकड़ लिया और अफीम के पौधे उखाड़कर जब्त कर लिए।

सूचना मिलते ही पुलिस बिरेंद्र उर्फ बाबर के खेत में पहुंच गई और मुआयना किया तो सरसों की फसल के बीच अफीम के अनेक पौधे दिखाई, जिन पर फूल और फल लगे हुए थे। पुलिस ने खेत मालिक बिरेंद्र उर्फ बाबर को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने पूछताछ में पता लगाया कि आरोपित नशे का आदी है और काफी वर्षों से अफीम का नशा करता है।

वह खाने के लिए अफीम का डोडा राजस्थान से लाया था और डोडा के बीज निकालकर अपने सरसों के खेत में बीज लगा दिए थे। डीएसपी कनीना मोहम्मद जमाल और थाना सदर कनीना प्रबंधक निरीक्षक रामनाथ व दौंगडा चौकी इंचार्ज एएसआई प्रीतम की टीमों ने कार्रवाई करते हुए अफीम के पौधों को उखाडकर उनका वजन किया, जिनका वजन करीब 45 किलोग्राम हुआ। पुलिस ने नशीले पदार्थ को जब्त कर लिया।

यह भी पढ़ें  : CIA Team Mahendragarh ने महेंद्रगढ़ में 8.17 ग्राम नशीला पदार्थ स्मैक सहित एक को किया काबू

यह भी पढ़ें  : Indira Gandhi University के टॉप-10 स्थानों में फिजिक्स ऑनर्स के 5 स्थानों पर यदुवंशी कॉलेज का दबदबा

Connect With Us: Twitter Facebook