Drug Free Campaign : करनाल पुलिस ने लगाई नशे के खिलाफ पाठशाला

0
269
पुलिस ने लगाई नशे के खिलाफ पाठशाला
पुलिस ने लगाई नशे के खिलाफ पाठशाला

Drug Free Campaign, असंध,25 जून, इशिका ठाकुर :
असंध की बीडीपीओ कार्यालय में जिला पुलिस प्रसाशन द्वारा पुलिस की पाठशाला के तहत नशा मुक्त अभियान का कार्यक्रम रखा गया। इसमें बड़ी संख्या में पंच सरपंचों तथा पार्षदों के साथ हल्के के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

इस मोके पर डाक्टर टीम ने मौके पर मौजूद जनसमूह को नशे से होने वाले नुकसान के बारे जागरूक किया।

आरएसओ टीम ने भी कहा की ज़्यदातर एक्सीडेंट नशे की वजह से ही होते हे नशा दिमाग को सुन कर देता और गाड़ी चलाते हुए आप खुद का और समाने वाले नुकसान कर देते हो कई बार जनि नुकसान हो जाता हे जिसकी भरपाई हो नहीं सकती !

पुलिस टीम गांव गांव जा कर आम जन को जागरूक कर रहे है

इस अवसर पर एसडीएम मनदीप कुमार ने नशा मुक्त अभियान प्रोग्राम में पहुंचे गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद करते हुए कहा की आज का युवा पीढ़ी नशे की गर्त में धसती जा रही हे जिसको बचाने का प्रयास हमे ही करना हे , उन्होंने कहा की हमे अपने आसपास में ध्यान रखे की कोई अपना या करीबी पडोसी नशा ले रहा हे तो उसे नशे से दूर करने का प्रयास करे जिसमे प्रसाशन भी आपका पूरा सहयोग करेगा , एसडीम मनदीप ने कहा की आगे किसी के पास इलाज के लिए पैसे न हो तो जो नशेड़ी नशा चढ़ना चाहता हे तो उसका हर तरह का पूरा सहयोग किया जायेगा !

इस अवसर पर पहुंचे डीएसपी ट्रफिक नायब सिंह ने कहा की पुलिस की पाठशाला के तहत पुरे करनाल जिला में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा की पुलिस टीम गांव गांव जा कर आम जन को जागरूक कर रहे है। उन्होंने कहा कि नशा सेहत के साथ साथ बसे बसाये घर को भी उजाड़ देता हे इस लिए नशे से खुद भी दूर रहे व अपने बच्चो को भी बचा कर रखे।

जिला स्तरीय नशा मुक्त प्रोग्राम में डीएसपी टैफिक नायब सिंह,डीएसपी संदीप सिंह असंध , थाना प्रभारी बलजीत सिंह , आरएस यूनिट करनाल रमन मिढ़ा आदि उपस्तिथ रहे !

यह भी पढ़ें : Sunday Special Recipe : छुट्टी वाले दिन शाम के नाश्ते में बनाये सूजी आलू की टिक्की

यह भी पढ़ें : Vastu Tips : जानिए घर में किस दिशा में होना चाहिए मंदिर, ध्यान रखें कुछ खास बातें

Connect With Us: Twitter Facebook