डीएसपी ने की नशे से आजादी पखवाड़ा विशेष अभियान की शुरुआत

0
322
drug de-addiction fortnight

राजकीय महाविद्यालय में अभियान के दौरान छात्रों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरुक किया गया।

 

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के निर्देशानुसार समस्त हरियाणा में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “नशे से आजादी पखवाड़ा” के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देश पर मादक पदार्थ तस्करों एवं अपराधिक किस्म के लोगों पर ओर अधिक प्रभावी ढंग से शिंकजा कसने के लिए तथा नशे जैसी बीमारी के बारे में आम लोगों को जागरूक करने के लिए डीएसपी कनीना राजीव कुमार ने राजकीय महाविद्यालय उन्हानी कनीना से अभियान की शुरुआत की है। इस अवसर पर डीएसपी ने छात्रों को नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहने के लिए प्रेरित किया तथा लोगों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरुक किया गया।

पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार समस्त हरियाणा में 12 जून से 26 जून तक नशे के खिलाफ चलेगा ‘नशे से आजादी पखवाड़ा’ विशेष अभियान।

डीएसपी ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार समस्त हरियाणा में 12 जून से 26 जून तक नशे के खिलाफ एक विशेष अभियान “नशे से आजादी पखवाड़ा” शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के मार्गदर्शन में जिला भर में नशे के खिलाफ जन–जागरण अभियान चलाकर नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, ताकि इस अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाया जा सके। जो लोग मादक पदार्थों की तस्करी व अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए गए हैं, उन लोगों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। इस अभियान का उद्देश्य है विभिन्न प्रकार का नशे बेचने वालों तथा आपराधिक किस्म के लोगों पर शिकंजा कसना और उन पर पैनी नजर रखना है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान में लोगों को बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए तथा जिला पुलिस की और से नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पूर्ण सहयोग करें। इस अवसर पर उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि गैरकानूनी धंधा करने वालों तथा नशा बेचने वालों की सूचना बिना किसी भय के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर दें। सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

महेंद्रगढ़ को पूरी तरह नशा मुक्त करने के लिए अथक प्रयास जारी

उन्होंने कहा कि युवा देश की धरोहर है इसलिए वे नशे जैसी बुराई से दूर रहकर शिक्षा, खेलकूद व अन्य सामाजिक गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर अपना व अपने देश प्रदेश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा समाज को नशामुक्त करने के लिए अथक प्रयास निरंतर जारी हैं और भविष्य में इस तरह के अभियान जारी रहेंगे। इस दौरान थाना शहर कनीना और थाना सदर कनीना प्रभारी और राजकीय महाविद्यालय के स्टाफ सहित छात्र मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें : आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत चावड़ी से हटाए गए अवैध पोस्टर तथा बैनर

ये भी पढ़ें : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को मिला तीन दिन का औद्योगिक प्रशिक्षण

ये भी पढ़ें : नगर पालिका महेंद्रगढ़ में वोट डालने के लिए 23 मतदान केंद्र बनाए

Connect With Us: Twitter Facebook