Aaj Samaj (आज समाज), Drug De-Addiction Center, नीरज कौशिक, नारनौल :
सिविल जज अनुराग यादव जूनियर डिविजन व सिविल जज भुवनेश सैनी जूनियर डिविजन नारनौल ने जिला बाल कल्याण परिषद में चल रही गतिविधियों का औचक निरीक्षण किया।
सिविल जज अनुराग यादव व सिविल जज भुवनेश सैनी ने सर्वप्रथम जिला बाल कल्याण परिषद में चल रही गतिविधियों का औचक निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से चलाई जा रही गतिविधियों की सराहना की। इसके पश्चात उन्होंने नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र में जाकर वहां दाखिल मरीजों का हालचाल जाना तथा उन्हें फल वितरित किए। उन्होंने दाखिल मरीजों से नशा न करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि नशे से न केवल शारीरिक व आर्थिक नुकसान होता है बल्कि समाज में भी नशा करने वाले व्यक्ति का कोई सम्मान नहीं होता है।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता सुरेश कुमार, जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेन्द्र सिंह, कार्यक्रम अधिकारी विवेक कुमार, नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र से परियोजना निदेशक रोहताश सिंह रंगा, आर्चरी कोच सुरेन्द्र शर्मा के अलावा अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : D C Monica Gupta: जिला को आवारा पशु मुक्त बनाने के लिए डीसी ने की गोशालाओं के संचालकों के साथ बैठक
यह भी पढ़ें : Red Cross Committee : दिव्यांगजन सहायक उपकरण व बैटरी चालित तिपहिया साईकिल वितरण समारोह आयोजित