Aaj Samaj (आज समाज),Drug De-Addiction Awareness Campaign,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: “नशा मुक्त हरियाणा पखवाड़ा” के तहत थाना सतनाली की पुलिस टीम ने आरजे एकेडमी सतनाली के छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने की नसीहत दी। सतनाली थाना प्रबंधक निरीक्षक मुकेश कुमार ने कहा कि युवाओं में नशे की लत चिंता का विषय है। युवा नशे के शिकार होकर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं।

जागरूकता से ही समाज को नशामुक्त बनाया जा सकता है। यह बात थाना सतनाली प्रबंधक ने नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत आरजे एकेडमी में कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने छात्र-छात्राओं से नशे को समाज से उखाड़ने के लिए आगे आने को कहा। जागरूकता अभियान के दौरान छात्र-छात्राओं को E-Pledge Certificate Download करवाए गए।

शुक्रवार को नशामुक्ति अभियान के जरिए एकेडमी के छात्र-छात्राओं को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि नशा नाश की जड़ है। नशा कोई भी हो वह परिवार को बर्बाद कर देता है। उन्होंने कहा कि समाज में अधिकांश अपराध नशे के कारण हो रहे हैं।

पहले युवा शौक के कारण नशा करता है, बाद में लत पड़ने पर उसका जीवन बर्बाद हो जाता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने और अन्य लोगों को भी जागरूक करने को कहा। उन्होंने सभी बच्चों से स्वयं बुराइयों से दूर रहकर आदर्श समाज के निर्माण में योगदान देने को कहा। थाना प्रभारी ने सभी विद्यार्थियों से नशा न करने और न करने देने की समझाइश देते हुए कहा कि नशे से व्यक्ति बीमार व कमजोर होता है, इसलिए नशा मुक्त रहें, बलवान व हष्ट पुष्ट रहें।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook