Drug De-Addiction Awareness Campaign: पुलिस टीम ने चलाया नशा मुक्ति जागरूकता अभियान, ग्रामीण व पुलिस के बीच में खेला गया क्रिकेट मैच

0
74
जिला पुलिस और ग्रामीण क्षेत्र के लोग।
जिला पुलिस और ग्रामीण क्षेत्र के लोग।

Aaj Samaj (आज समाज),Drug De-Addiction Awareness Campaign,कनीना: जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे है। महेंद्रगढ़ जिला पुलिस द्वारा शहरी व ग्रामीण इलाकों में नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को नशे से बचने हेतु जागरूक किया जा रहा है।

इसी अभियान के तहत गांव में पुलिस व ग्रामीणों में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस मौके पर डीएसपी मोहम्मद जमाल है ने कहा कि नशा मुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे तभी इस अभियान को नशे के खिलाफ कामयाब बनाया जा सकता है।

नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी दिन प्रतिदिन बढ़ रहे नशे के प्रकोप को लेकर फंसती जा रही है। प्रत्येक गांव के अलग-अलग क्षेत्र के मोजिज व्यक्तियों तथा युवाओं की टीम बनाकर नशे पर लगाम लगाई जाए और कहा कि नशे का कारोबार करने वाले लोगों को पकड़वाने में पुलिस का सहयोग करें। नशा वास्तव में व्यक्ति को ना केवल गर्त में धकेल देता है बल्कि हंसता खेलता परिवार उजाड़ देता है।

इस मौके पर कनीना एसएचओ रामनाथ, दौंगड़ा अहीर पुलिस चौकी इंचार्ज प्रीतम सिंह,मामन सिंह प्रधान, एसपीओ संजय, शक्तिसिंह, महिपाल, डॉ. सुधीर,नरेंद्र सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:
Connect With Us : Twitter Facebook