रामनगर करनाल में मेडिकल की दुकान पर ड्रग कंट्रोल ऑफिसर ने की रेड

0
251
Drug control officer raided the medical shop in Ramnagar Karnal
Drug control officer raided the medical shop in Ramnagar Karnal

प्रवीण वालिया, करनाल : उपायुक्त अनीश यादव के निर्देशानुसार ड्रग कंट्रोल ऑफिसर संदीप हुडा ने जिले में एमटीपी की दवाईयों को अवैध रूप से बेचने संबंधी दवाईयों की दुकान पर रेड की।

गर्भपात में दी जाने वाली दवाईयां एमटीपी किट अवैध रूप से पाये जाने पर दुकान को किया सील

इस दौरान रामनगर करनाल में बंटी मेडिकोज पर छापा मारा गया। दुकान में गर्भपात में दी जाने वाली दवाईयां एमटीपी किट अवैध रूप से रखी पाई गई। फर्म का मालिक एमटीपी किट से संबंधी कोई खरीद व बिक्री बिल नहीं दिखा पाया। ड्रग कंट्रोल ऑफिसर ने ड्रग एंड कमिस्ट एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए एमटीपी किट को बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया। इसके अतिरिक्त मौके पर 11 पत्ते एलप्राजोलम दवाई की गोलियां के दो बैच की दवाईयां भी अवैध रूप से रखी मिली, जिनका वह रिकॉर्ड प्रस्तुत नहीं कर सका। एलप्राजोलम की दवाई नशेडिय़ों द्वारा नशे के तौर पर ली जाती है। दोनों दवाईयों के सैम्पल जांच हेतु भरे गए। जिसे गॉवरमेंट एनालिस्ट हरियाणा को जांच हेतु भेज दिया गया है। मौके पर दवाई की दुकान को सील कर दिया गया, ताकि इस तरह के अपराध को बंद किया जा सके।

यह भी पढ़ें –केयूके की मेरिट सूची में छाए आर्य महाविद्यालय के होनहार

यह भी पढ़ें – डॉक्टर एम.के.के.आर्य मॉडल स्कूल में ‘स्वच्छता स्वास्थ्य की कुंजी’ विषय पर ज्ञानवर्धक कार्यक्रम

यह भी पढ़ें –  नांगल चौधरी में बनेगा इंडस्ट्रियल पार्क :-डिप्टी सीएम

Connect With Us: Twitter Facebook