- पुलिस की नशा जागरूकता मुहिम, करीब 2100 लोगों को इस अभियान में नशे के खिलाफ शपथ दिलाई।
Aaj Samaj (आज समाज),Drug Awareness Campaign,मनोज वर्मा ,कैथल: पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर के आदेशो एवं ओ०पी० सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, पंचकूला के निर्देशों की पालना में कैथल पुलिस द्वारा 12 जून से 26 जून 2024 तक नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अंतर्गत नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिला पुलिस युवाओं को नशे से दूर रखने तथा खेलों से जोड़ने के लिए खेल गतिविधियों के माध्यम से युवाओं को प्रोत्साहित कर रही है। अभियान के माध्यम से पुलिस का उद्देश्य आमजन को नशे की बुराइयों से अवगत करवाना तथा नशे के आदी युवाओं को समाज की मुख्यधारा में जोड़ना है।
जानकारी देते हुए डीएसपी कुलदीप बेनीवाल ने बताया कि नशा एक ऐसी बुराई है जिससे व्यक्ति का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है। नशा करने वाला व्यक्ति अपने साथ-साथ पूरे परिवार का जीवन खराब कर देता है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले युवा पीढ़ी को नशे से बचाना होगा। इस अभियान से पहले भी जिला पुलिस की टीम सुबह और शाम युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़कर उन्हें नशे से दूर रहने का संदेश दे रही हैं। इस अभियान से जहां युवा खेलों से जुड़ेंगे वहीं आपराधिक गतिविधियों से दूर रहेंगे। पुलिस प्रशासन के इस अभियान के सार्थक परिणाम सामने आ रहे है तथा जिला के अनेक युवा खेलों की ओर आकर्षित हो रहे हैं।
पुलिस टीम द्वारा नशा न करने बारे जागरूक किया
पुलिस का उद्देश्य नशे के आदी युवाओं को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का है। अभियान के तहत नशा जागरूकता टीम में शामिल एसआई कर्मबीर सिंह,एएसआई ओमप्रकाश, एचसी सुनील कुमार, महिला सिपाही,मनीषा व सुमन तथा होमगार्ड गुरदेव की टीम द्वारा हारट्रोन कंप्यूटर सेंटर कैथल, आईसीएस कैथल व चीका, सदरहेड़ी, कम्हेड़ी, सुगलपुर, टटियाना व बाउपुर गांव में युवाओं व आमजन को नशे से दूर रहने तथा खेलों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। पुलिस टीम द्वारा नशा न करने बारे जागरूक किया तथा नशा ना करने की शपथ भी दिलवाई गई। आज पुलिस की सभी टीमों ने लगभग 2100 लोगों को इस अभियान में नशे के खिलाफ शपथ दिलाई।
डीएसपी कुलदीप बेनीवाल ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि आप स्वंय भी https://pledge.mygov.in/fightagainstdrugsabuse/ लिंक पर e-pledge लेकर अपना प्रमाण पत्र प्राप्त कर नशा मुक्त भारत अभियान में अपना योगदान दें, साथ ही उन्होंने अपील की है कि नशे का कारोबार करने वालों की सूचना डायल 112 या 9254049337 पर पुलिस विभाग को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाऐगा। इसके साथ-साथ यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार के नशे का आदी है और नशा छोडना चाहता है तो वह भी सरकारी अस्पताल कैथल में दवाई लेकर नशा छोड़ सकता है। ऐसे व्यक्ति की पुलिस प्रशासन द्वारा हर संभव मदद की जाएगी।