राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने नशा मुक्त पंजाब अभियान की शुरुआत की, शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां से किया अभियान शुरू
Punjab News (आज समाज) बंगा/नवांशहर : प्रदेश के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने मंगलवार को शहीद ए आजम भगत सिंह के पैतृक गांव से नशा मुक्त पंजाब अभियान की शुरुआत की। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि हमें शहीदों के सपने का भारत बनाने के लिए प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब गुरुओं की धरती के नाम से जाना जाता है लेकिन आज प्रदेश का एक बड़ा वर्ग नशे की गिरफ्त में आ चुका है। जिसके चलते आज नशा प्रदेश के सामने सबसे बड़ी चुनौती बनकर खड़ा हो गया है। राज्यपाल ने प्रदेश के हर नागरिक से नशे के विरुद्ध शुरू किए गए अभियान में भागीदारी करने की अपील की।
शहीद भगत सिंह को अर्पित की श्रद्धांजलि
इस दौरान उन्होंने शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए युवा पीढ़ी को उनकी सोच के प्रति प्रेरित किया। नशा मुक्त, स्वस्थ और प्रगतिशील समाज बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य पंजाब के समृद्ध सांस्कृतिक जीवन को बहाल करना और आपसी भाईचारे का बंधन बनाना है। इसे सुनिश्चित करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
इस अवसर पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर फूल मालाएं अर्पित करने के अलावा उनके पिता किशन सिंह की स्मारक पर भी श्रद्धा के फूल अर्पित किए गए। इस दौरान उन्होंने स्मारक संग्रहालय का भी दौरा किया। उन्होंने कहा कि उन्हें खटकड़ कलां की धरती पर आकर बेहद खुशी हो रही है।
उन्होंने कहा कि शहीदों की कुर्बानियों की बदौलत ही आज हम आजादी की सांस ले रहे हैं और हमें उनकी कुबार्नी को हमेशा याद रखना चाहिए। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर राजेश धीमान ने जिला प्रशासन की ओर से एक शानदार स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर एसएसपी डॉ. मेहताब सिंह, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) राजीव वर्मा, एसडीएम बंगा विपिन भंडारी के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : Punjab Weather Update : पंजाब में शीत लहर का प्रकोप, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड
ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर पुलिस ने हेरोइन की खेप सहित एक तस्कर दबोचा