Drug Addiction And Road Safety Program : कृष्ण नगर में एक दिवसीय बेसिक सहायता एवं नशा मुक्ति व सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित

0
239
सीपीआर के बारे में जानकारी देती पवित्रा यादव।
सीपीआर के बारे में जानकारी देती पवित्रा यादव।

Aaj Samaj (आज समाज), Drug Addiction And Road Safety Program, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस समिति की प्रधान मोनिका गुप्ता व पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे एक दिवसीय बेसिक सहायता एवं नशा मुक्ति व सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कृष्ण नगर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कहा – हम सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें

इस मौके पर यातायात पुलिस थाना प्रबंधक सत्यनारायण व सब इंस्पेक्टर महेश कुमार ने संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष लाखों लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाती है। उन्होंने कहा कि अगर हम सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें तो काफी हद तक सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्यु से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर कहीं पर सड़क दुर्घटना होती है तो उसकी सूचना एंबुलेंस को दें या किसी नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाएं ताकि दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति की जान को बचाया जा सके।

लोगों को नशा से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में प्रेरित करने की शपथ दिलाई

इस मौके पर प्राथमिक सहायता प्रवक्ता पवित्रा यादव ने दिल का दौरा पड़ने पर सीपीआर के माध्यम से उस व्यक्ति के जीवन को बचाने की विधि, दुर्घटना होने पर घाव व खून का बहना, हड्डी का टुटना, सांप का काटना व पागल कुत्ते का काटना आदि विषयों पर की जाने वाली प्राथमिक सहायता के बारे में जानकारी दी। एम्बुलेंस बिग्रेड डिविजनल कमांडर टेकचंद यादव ने नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया। नितीश यादव ने नशा न करने व लोगों को नशा से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में प्रेरित करने की शपथ दिलाई।

इस मौके पर प्राचार्या अनीता यादव ने जागरूकता टीम का आभार व्यक्त किया तथा बच्चों को नशा से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी।

यह भी पढ़ें : Illegal Liquor Sellers : अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई, 200 पव्वे देसी शराब बरामद

यह भी पढ़ें : Yoga Teachers Association Haryana : पवन कौशिक बने योग शिक्षक संघ हरियाणा के प्रदेश महासचिव

Connect With Us: Twitter Facebook