नशे के लिए पैसे मांगने पर अक्सर होती थी मां-बेटे की लड़ाई

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में एक नशेड़ी युवक ने नशे के लिए पैसे न देने पर अपने बुजुर्ग मां की हत्या कर दी। जब युवक अपनी मां के साथ झगड़ा कर रहा था तो किसी ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस बिना समय गवाए उक्त स्थान पर पहुंची लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही युवक ने अपनी मां को जान से मार दिया था। थाना दयालपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि बेटा बेरोजगार है तथा नशे का आदी है, उसका अक्सर अपनी मां से पैसों के लिए झगड़ा होता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के मुताबिक, मृतका का बेटा सोनू, उम्र-40 वर्ष जो पेशे से ड्राइवर है, हत्या में शामिल है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतका की पहचान ओमप्रकाश की पत्नी उम्र-65 वर्ष के रूप में हुई। थाना दयालपुर में धारा 103(1) बीएनएस के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया है।

संपत्ति विवाद में युवक ने पिता को उतारा मौत के घाट

वहीं एक अन्य मामले में राजधानी के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में 29 जनवरी से लापता 65 वर्षीय वृद्ध का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने शव बरामद करने के साथ ही हत्या की गुत्थी भी सुलझा ली है। दरअसल बुजुर्ग की बेटी ने 29 जनवरी को अपने पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज से मामले का प्राथमिक खुलासा किया। जिसके बाद मृतक के बेटे और नौकर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। आरोपियों ने प्राथमिक पूछताछ में ही अपना अपराध कबूल कर लिया है।

इसलिए दिया वारदात को अंजाम

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संपत्ति और पारिवारिक विवाद में एक कलयुगी बेटे ने नौकर को सुपारी देकर पिता की हत्या करवा दी। आरोपियों ने गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव को बोरे में बंद कर उसे नाले में फेंक दिया। पुलिस ने हत्या की साजिश रचने वाले मृतक के बेटे लव भारद्वाज और नौकर के बेटे विशाल को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि नौकर जीतेंद्र फरार है।

पुलिस ने इनके निशानदेही पर बुधवार रात मृतक 67 साल के रमेश भारद्वाज की सड़ी गली लाश बरामद कर ली है। शुरूआती जांच में पता चला कि लव ने रुपयों का लालच देकर जितेंद्र और उसके बेटे से पिता की हत्या कराई। बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वालसन ने बताया कि मृतक रमेश भारद्वाज परिवार के साथ आदर्श नगर इलाके में रहते थे।

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : भ्रष्टाचार पर रोक के लिए रणनीति बनाएगी पंजाब सरकार

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : 150 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद, एक गिरफ्तार