आज समाज डिजिटल,लोहारू:
उपमंडल के गांव मनफरा में डिग्गी में नहाने के लिए उतरे दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान गांव मनफरा निवासी 41 वर्षीय रमेश पुत्र जय सिंह व ढिग़ावा जाटान निवासी 23 वर्षीय संदीप कुमार पुत्र दुलीचंद के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को डिग्गी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए लोहारू उप नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।
संदीप को तैरना नहीं आता था
प्राप्त जानकारी के अनुसार रमेश व संदीप डिग्गी में नहाने के लिए उतरे थे। बताया जा रहा है कि रमेश को तैरना आता था जबकि संदीप को तैरना नहीं आता था। संदीप को बचाने के प्रयास में वह भी अपना संतुलन नहीं बना पाया तथा दोनों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने दोनो मृतकों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया है तथा पुलिस मामले में जांच व परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई करेगी। समाचार लिखे जाने तक मृतकों के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था।
एसडीएम ने यादव सभा को सौंपा एक लाख का चेक SDM Handed Over A Check Of One Lakh To Yadav Sabha
Connect With Us : Twitter Facebook