Worldwide Drought, (आज समाज), नई दिल्ली: धरती का तापमान बढ़ने के साथ दुनिया पर सूखे का खतरा भी गहराता जा रहा है। पूरे विश्व में सूखे की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और एक ताजा रिपोर्ट में सामने आया है कि अगले 25 साल में दूनिया की 75 फीसदी जनसंख्या सूखे की चपेट में होगी। संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनाइटेड नेशन कन्वेंशन टू कंबैट डेजर्टिफिकेशन (यूएनसीसीडी) और यूरोपीय कमीशन द्वारा जारी की गई वर्ल्ड डेजर्ट एटलस में यह बात कही गई है।
रियाद में मसले पर चर्चा के लिए होने जा रही बैठक
इसी सप्ताह सोमवार को जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2050 तक लगभग 75 फीसदी आबादी सूखे से प्रभावित होगी। यह रिपोर्ट ऐसे समय आई है जब यूएनसीसीडी के सदस्य देश सूखे को रोकने पर चर्चा करने के मकसद से अपनी 16वीं बैठक के लिए सऊदी अरब की राजधानी रियाद (रेगिस्तानी शहर ) में जुट रहे हैं। यूएनएनसीसीडी कॉप16 के तहत आयोजित होने वाले इस सम्मलेन में सूखे से बचने के उपायों पर चर्चा की जाएगी।
पानी व सूखे की मार झेल रहे दुनिया के कई इलाके
वर्ल्ड डेजर्ट एटलस में सूखे के कारण व्यापार, ऊर्जा व कृषि पर पड़ रहे प्रभाव का विस्तार से जिक्र किया गया है। वर्तमान में दुनिया के वे इलाके भी सूखे व पानी के गंभीर संकट से जूझ रहे हैं, जहां कभी जमकर बारिश होती थी। जानकारों ने आशंका जताई है कि आने वाले समय में मानव को पानी की कमी के साथ जीने की आदत डालनी पड़ सकती है।
40 प्रतिशत वैश्विक भूमि खराब
रिपोर्ट के मुताबिक 2000 से अब तक सूखे की घटनाओं में 29 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और इसका मुख्य कारण अस्थिर भूमि प्रबंधन और जलवायु परिवर्तन है। इससे पानी की सुरक्षा के साथ ही खेती व लाखों लोगों की आजीविका पर खतरा है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 40 प्रतिशत वैश्विक भूमि खराब हो चुकी है। वैज्ञानिकों का कहना है कि सूखा हवा व पानी की गुणवत्ता को खराब करने के साथ-साथ धूल भरी आंधियों व श्वसन के रोगों को भी बढ़ाता है।
ये भी पढ़ें : Bangladesh: तनाव के बीच बांग्लादेश ने कोलकाता-त्रिपुरा से राजनयिक वापस बुलाए