• ग्राम पंचायत व सामाजिक संगठनों के सहयोग से होगी ड्राप आउट बच्चों की पहचान

Aaj Samaj (आज समाज), Drop Out Children , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद पंचकुला के दिशा निर्देशानुसार शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए पढ़ाई बीच में छोड़ने वाले बच्चों की सर्वे के लिए अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह (आईएएस) की अध्यक्षता में अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया।

एडीसी ने कहा कि प्रवासी व श्रमिक परिवारों के बच्चों की पहचान जरूरी है जोकि अभी मुख्य शिक्षा से कदम नहीं मिला पा रहें। विधालय मुखिया इस कार्य के लिए ग्राम पंचायत, सामाजिक संस्था और शैक्षिक स्वयं सेवकों के साथ मिलकर ड्रॉप आउट बच्चों की पहचान करें।

इस मौके पर सर्वे के लिए एपीसी हरमेन्द्र यादव ने विधालय मुखिया से 6 से 7 साल आयु वर्ग के बच्चों का डाटा एमआईएस पोर्टल पर अपडेट करने व सीधा विधालय में प्रवेश दिलाने के लिए कहा। साथ ही 7 से 14 साल के आयु वर्ग व 15 से 19 साल के आयु वर्ग के बच्चों को विशेष प्रशिक्षण के लिए सूचिबद्ध करने को कहा।

इस अवसर पर में जिले के सभी खंडों के शिक्षा अधिकारी विश्वेशवर, दिलबाग, अलका व कंवर सिंह के अलावा अशोक शर्मा, पवन भारद्वाज नारनौल, सुनीता यादव व सुरत सिंह नांगल चौधरी, मुरारी लाल गुप्ता तथा संदीप कुमार, एनजीओ उपस्थित थे।

जिले में कलस्टर लेवल अनुसार होगा सर्वे कार्य: जिला परियोजना संयोजक संतोष कुमार चौहान

जिला परियोजना संयोजक संतोष कुमार चौहान ने कहा कि स्कूल लेवल 20 से 28 नवम्बर (अध्यापक व एजुकेशन वालंटियर घर-घर जाकर सर्वे करेगें तथा वीईआर, डब्लयुईआर में दर्ज करेगें।कलस्टर लेवल 29 से 30 नवम्बर स्कूलों से भेजी गई रिपोर्ट कम्पाईल करना। ब्लाक लेवल 1 से 2 दिसम्बर (क्लस्टरों से भेजी गई रिपोर्ट कम्पाईल करना। जिला लेवल 4 से 5 दिसम्बर क्लस्टरों से भेजी गई रिपोर्ट कम्पाईल करना व मुख्यालय भेजना।

यह भी पढ़ें  : Maa Chhath Maiya’s Fast : मां छठ मैया के व्रत के अन्तिम दिन सोमवार को मनाया गया उत्सव

यह भी पढ़ें  : Karnal News : पति – पत्नी और वो के कारण टूट रही हैं शादियां उजड़ रहे हैं परिवार

Connect With Us: Twitter Facebook