Chamba News : चुनौतीपूर्ण मौसम से निपटने में मददगार होगा ड्रोन

0
182
चुनौतीपूर्ण मौसम से निपटने के लिए मददगार होगा ड्रोन
चुनौतीपूर्ण मौसम से निपटने के लिए मददगार होगा ड्रोन

Chamba News (आज समाज )चम्बा। जिला के चुनौतीपूर्ण मौसम की स्थिति और सीमित पहुंच के कारण जिला की आपदाओं के प्रति उच्च संवेदनशीलता को देखते हुए बाल रक्षा भारत ने 20 किलोग्राम तक वजन वाली आवश्यक सामग्रियों को ले जाने सक्षम ड्रोन को उपायुक्त कार्यालय के कक्ष में उपायुक्त व अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्षता में जिला प्रशासन को हस्तांतरण किया। इस कार्य के लिए उपायुक्त व अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चम्बा ने बाल रक्षा भारत और जी एंटरटेनमिंटन और एंटरप्राइजिंग लिमिटेड का आभार जताया।

उन्होंने कहा कि बाल रक्षा भारत जिसे सेव द चिल्ड्रन भी कहा जाता है ने आज जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को एक ड्रोन प्रदान किया है। यह ड्रोन निगरानी और परिवहन क्षमता रखता है जो बाढ़ भूस्खलन से कटे हुए क्षेत्रों में 20 किलोग्राम तक अवश्य आपूर्ति पहुंचने में सक्षम है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अपनी उन्नत सुविधाओं के साथ यह ड्रोन विभिन्न आपदाओं से निपटने,खोज और बचाव मिशन, क्षति मूल्यांकन और बुनियादी ढांचे की निगरानी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में जिला के लिए प्रभावशाली साबित होगा।

उन्होंने कहा कि आपात स्थितियों के दौरान दूरदराज के क्षेत्रों में आवश्यक आपूर्ति पहुंचने की चुनौती के समाधान करने को लेकर एसडीएमए के द्वारा इसे खरीदा गया है और जिला चम्बा की विकेट भौगोलिक स्थिति को देखकर इसे जिला चंबा में स्थापित किया गया जिसकी आज आधिकारिक तौर पर जिला चंबा में सफल लांचिंग की गई। उन्होने जिला के ऐतिहासिक चैगान में बाल रक्षा भारत के द्वारा प्रदान किए गए ड्रोन की विधिवत लांचिंग की। इस दौरान ड्रोन को चैगन से सुल्तानपुर हेलीपैड तक आवश्यक सामग्री के साथ उड़ाया गया और वापिस चैगान तक लाया गया।