Agriculture News Himachal: हिमाचल प्रदेश में फसलों पर ड्रोन से हो रहा स्प्रे

0
67
हिमाचल प्रदेश में फसलों पर ड्रोन से हो रहा स्प्रे
हिमाचल प्रदेश में फसलों पर ड्रोन से हो रहा स्प्रे

Himachal News (आज समाज) शिमला: मिनी पंजाब से मशहूर बल्ह घाटी में अब ड्रोन से स्प्रे और खादों का छिड़काव शुरू हो गया है। नई तकनीक से हो रहे छिड़काव को देखकर किसान भी रोमांच से भर गए हैं। बल्ह घाटी में किसान मात्र 100 से 150 रुपये में प्रति बीघा जमीन पर ड्रोन से खाद और कीटनाशकों का छिड़काव करवा रहे हैं। बल्ह की प्रशिक्षित ड्रोन पायलट आरती आॅर्डर मिलते ही अपने ड्रोन और ई-वाहन के साथ किसानों के खेतों में पहुंच रही हैं। ड्रोन पायलट आरती को एप के माध्यम से कई आर्डर मिल रहे हैं। अब तक कई बीघा जमीन पर ड्रोन से खाद और कीटनाशकों का छिड़काव कर चुकी हैं। सबसे बड़ी राहत किसानों के लिए है। जिस काम को किसान कई दिन लगाकर करते थे, वह अब ड्रोन की सहायता से चंद मिनटों में हो रहा है। तेज धूप के बीच खेतों में पंप से छिड़काव करते वक्त गर्मी से पसीने छूट जाते थे। अब बिना किसी परिश्रम के ही चंद राशि खर्च करके आसानी से फसलों का काम निपटा रहे हैं। इस काम के लिए समय भी कम लग रहा है और किसानों के शरीर पर भी बुरा प्रभाव नहीं पड़ रहा है। उधर, इफको के क्षेत्रीय अधिकारी रोहित गुलेटिया ने बताया कि किसानों का इंतजार खत्म हो गया है। ड्रोन से अब स्प्रे का काम जोरों से चला हुआ है।

इन फसलों और सब्जियों पर हो रहा छिड़काव

फसलों को कीटनाशकों और बीमारियों से बचाने के लिए किसान इन दिनों खादों और कीटनाशकों का प्रयोग कर रहे हैं। सब्जियों में घीया, करेला, भिंडी, अरबी, गोभी, टमाटर आदि नकदी फसलों पर आसानी से छिड़काव किया जा रहा है। वहीं, खेतों में उगी अनचाही घास और झाड़ियों को खत्म करने के लिए भी ड्रोन की मदद ली जा रही है।