लुधियाना/फिरोजपुर, 14 जनवरी: फिरोजपुर व तरनतारन में स्थित भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक बार फिर से पाकिस्तानी अलग-अलग ड्रोन देखने को मिले, जिसके चलते सनसनी फैल गई। हालांकि बीएसएफ के जवानों ने दोनों जगह ड्रोनों पर फायरिंग की लेकिन वे बच कर भागने में कामयाब रहे। दोनों जगहों पर तलाशी अभियान जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तरनतारन के खेमकरण सेक्टर में 2 ड्रोन दिखाई दिए। जबकि फिरोजपुर में ड्रोन बॉर्डर एरिया के गांव टेंडीवाला में दिखाई दिया। जिसके बाद तुरंत हरकत में आते हुए सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान चला दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार तरनतारन में बीती रात करीब 10:00 बजे 2 ड्रोन दिखाई दिए। मौके पर बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन को मार गिराने के लिए 10 राउंड फायरिंग भी की। लेकिन ड्रोन पाकिस्तानी सीमा में भाग गए। इसके बाद सुबह 8:00 बजे से ही बीएसएफ सर्च अभियान चला रही है। इसी तरह, फिरोजपुर में बीती रात बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान की ओर से उड़कर आते एक ड्रोन को देखा। संदिग्ध ड्रोन को लगातार भारतीय क्षेत्र में घुसते देख बीएसएफ के जवानों ने उसे मार गिराने के लिए फायरिंग की। लेकिन ड्रोन बचकर निकल गया।